एनओसी को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 5:58 PM (IST)

बारां। हिन्दू जागरण मंच की ओर से मंंगलवार को नगर परिषद द्वारा एनओसी जारी नहीं करने पर लोगों को आ रही परेशानी को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष महे खुराना, वार्ड पार्षद शिवशंकर यादव व भुवनेश जैन डब्बू ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में खुराना ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कई लोगों ने नोटेरी के आधार पर ही मकान बनाए हुए हैं। ऐसी कॉलोनियां कन्वर्ट नहीं होने के कारण एनओसी के अभाव में लोग बिजली-पानी के कनेक्षन नहीं ले पा रहे हैं। नगर परिशद की ओर से एनओसी जारी करने के लिए मकान की रजिस्ट्री या पट्टे की मांग की जाती है। मूलभूत आवश्यकता में शामिल पानी-बिजली के लिए मजबूरन ऐसे लोगों को एनओसी के अभाव में अवैध कनेक्षन लेना पड़ता है या फिर आंकेड़े डालने पड़ते हैं। जिन पर बिजली निगम धरपकड़ कर 50-50 हजार रूपए की वीसीआर भरकर जुर्माना वसूलता है। ऐसी परिस्थितियों में आमजन कहां जाकर अपनी समस्याओं का समाधान कराए। बिजली-पानी के कनेक्षन के अभाव में ऐसे मकानों की वैल्यू भी खत्म हो रही है। जबकि चुनाव घोषणा पत्र में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घोषणा की थी, कि बिजली-पानी के कनेक्षन के लिए किसी भी गरीब को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
वार्ड पार्षद यादव ने बताया कि 8 नवम्बर 2011 को नगर पालिका बोर्ड बारां की साधारण सभा की बैठक में प्रस्ताव संख्या 6 में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जाने पर विचार कर सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया था। जिसमें तय किया गया था कि नगर पालिका की सीमा में निवासरत व्यक्तियों के स्वयं तथा दो पड़ोसियों के षपथ पत्र के आधार पर नल/विद्युत कनेक्षन एनओसी इस षर्त पर जारी कर दी जावे कि यह प्रमाण पत्र स्वामित्व के लिए वैध नहीं होगा तथा स्वामित्व सम्बन्धी किसी विवाद के लिए आवेदक स्वयं उत्तरदायी होगा। अन्य विक्रय/ऋण सम्बन्ध में एनओसी स्वामित्व के आधार पर जारी किए जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।



यह भी पढ़े :खास खबर SPECIAL: शरीयत में क्या फलसफ़ा है तलाक़ का

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...