विधिक सेवा सप्ताह में हुआ सेमीनार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 5:49 PM (IST)

बारां। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अमित सिंह हाड़ा ने बताया राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नईदिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में विधिक सेवा सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को जिला मुख्यालाय पर विस्तृत सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का आयोजन में जिला न्यायाधीश रवि कुमार गुप्ता की अध्यक्षता एवं निर्देशन में एडीआर सेंटर पर किया गया। सेमीनार में जिला मुख्यालय के सभी न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, पैरा लीगल वॉलेन्टियर व आमजन उपस्थित थे। सेमीनार में प्राधिकरण के अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने विधिक सेवाओं को आमजन तक ओर अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश हरिमोहन गुप्ता द्वारा विधिक सेवा दिवस का महत्व बताया। विशिष्ट न्यायाधीश भवंर भदाला द्वारा मध्यस्थता गतिविधियों, लोक अदालत आदि के बारें में विस्तार से चर्चा की। अन्त में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट श्वेता गुप्ता द्वारा सभी से विधिक सेवाओं को घर-घर तक पहुचानें में सहयोग मांगा। सेमीनार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय अधीक्षक भगवती प्रकाश शर्मा, अमित सिंह हाड़ा, गौरव कुमार सैनी, अनिल निमोदिया, धर्मेन्द्र कश्यप, श्री जगदीश राणा भी उपस्थित थे।



यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कांग्रेस की नहीं, अपनी प्रतिष्ठा बचाने में लगे पीके !

यह भी पढ़े :खास खबर SPECIAL: शरीयत में क्या फलसफ़ा है तलाक़ का