आॅटो यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 4:41 PM (IST)

अमृतसर। रेलवे स्टेशन के सामने बने टैक्सी स्टैंड पर टैक्सी लगाने वाले टैक्सी चालक सरकार के एक फैसले के बाद काफी परेशान है। सरकार की तरफ से पहले हर बार उन्हें टैक्सी स्टैंड पर अपनी टैक्सी लगाने के लिए परमिशन मिलती थी। जिसकी एवज में वे हर तीन महीने से 27 सौ रुपए जमा कराते थे। लेकिन इस बार उन्हें परमिशन नहीं देकर ये जगह ठेके पर दे दी गई और अब ठेकेदार उन्हें वहां गाड़ी नहीं लगाने दे रहा। जिसके बाद आॅटो यूनियन ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उनके पीछे हजारों लोग खाना खा रहे हैं। लेकिन अब सरकार ने उन्हें रोड पर लाकर छोड़ दिया है। उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने और भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दी......


यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...