हस्तशिल्पियों होगा ऑनलाइन पंजीकरण

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 4:20 PM (IST)

बाड़मेर। आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार पुराने तथा नए हस्तशिल्पियों, दस्तकारों एवं बुनकरों का ई-मित्र के माध्यम से राजस्थान पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि हस्तशिल्पियों, दस्तकारों एवं बुनकरों का ई-मित्र के माध्यम से राजस्थान पोर्टल पर 30 नवम्बर तक ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के लिए हस्तशिल्पी, दस्तकार व बुनकर अपने भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो, एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड, बैंक पासबुक एवं पुराने आर्टिजन पहचान पत्र आदि दस्तावेजों के साथ ई-मित्र पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है।



यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?