जनाना अस्पताल परिसर में नर्सेज का धरना जारी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 4:11 PM (IST)

भरतपुर। जनाना अस्पताल परिसर में मंगलवार को सात सूत्री मांगों को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक चौधरी, विजय प्रतापसिंह, भगवानसहाय गुर्जर, बच्चू सिंह, प्रहलाद कुमार शर्मा को प्रांतीय संयोजक विष्णु लाल शर्मा ने माल्यार्पण कर धरने पर बिठाया।
जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि नर्सेज लगातार 21 दिन से धरना दे रहे हैं, मगर सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। प्रांतीय अध्यक्ष श्याम सिंह 9 नवंबर को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलन के आगे के चरणों की घोषणा करेंगे व आंदोलन उग्र करेंगे।
जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि नर्सेज की मुख्य मांगें 6822 विलोपित पद बहाल करना, नर्सेज का पदनाम केंद्र के अनुरूप करना, छठे वेतन आयोग की विसंगति व परिवीक्षा काल खत्म करना, एएनएम को पंचायती राज्य से मुक्त करना, एलएचवी व नर्सिंग ट्यूटर को हार्ड ड्यूटी अलाउंस आदि। धरना स्थल पर रनवीर सिंह, हरवान सिंह, महताब सिंह, पंकज, रविन्द्र कुन्तल, कुसुम धहिया, कमलेश चौधरी, शीला सागर, महाराज सिंह, सुशील गर्ग, केदार नर्सिंग ट्यूटर, अजीत, विनोद आदि ने अपनी मांगों के समर्थन में व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।


यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?

यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC