श्रद्धापूर्वक मनाया आचार्य विराग सागर का 25वां पदारोहण दिवस

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 2:43 PM (IST)

टोंक। अष्टानिका महापर्व में सिद्धचक्र महामण्डल विधान का आयोजन श्रीआदिनाथ दिगम्बर जैन नसियां अमीरगंज में किया गया। यहां विराजमान आचार्य विशद सागर महाराज एवं संघस्थ विशाल सागर महाराज के ससंघ सान्निध्य में अष्ठानिका महापर्व के पावन अवसर पर सिद्धचक्र महामण्डल विधान का आयोजन बडे भक्ति भाव से किया जा रहा है। समाज के प्रवक्ता पवन कंटान व संयुक्त मंत्री कमल सर्राफ ने बताया कि मंगलवार को अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियन पूजन किए गए तत्पश्चात सिद्धचक्र महामण्डल विधान की पूजा करके सौधमेन्द्र प्रेमचन्द झालरा वाले व इन्द्र-इन्द्राणियों ने भक्ति भाव से 16 अर्घ्य समर्पित किए। आचार्य विशद सागर महाराज के गुरु गणनाचार्य विराग सागर महाराज का 25वां आचार्य पदारोहरण दिवस एवं आचार्य विशद सागर महाराज का 25वां संयम दिवस हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर टोंक नगर परिषद सभापति लक्ष्मी देवी जैन, समाज के अध्यक्ष धर्मचन्द दाखिया, मंत्री राजेश सर्राफ , सौधमेन्द्र प्रेमचन्द झालरा वाले, विधान संयोजक अनिल जैन ट्रांसपोर्ट वाले, रमेश चन्द छामुनिया, पारस चन्द बरवास आदि लोगों ने आचार्यश्री के पाद पक्षालन एवं शास्त्र भेंट किए।



यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...