अभी से कोहरे की मार, रेलवे ने रद्द की 12 डीएमयू ट्रेन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 2:19 PM (IST)

जालंधर। मौसम बदलने और प्रदूषण के कारण छाई धुंध का असर रेलवे ट्रैफिक पर पडऩा प्रारंभ हो गया है। जानकारी के अनुसार रेलवे ने अगले एक माह के लिए करीब 12 डीएमयू ट्रेनों को रद्द कर दिया है। फिरोजपुर रेल मंडल के सीनियर डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर अजितेश शुक्ला का कहना है कि कोहरे क कारण ट्रेनों की आवाजाही पर काफी असर पड़ रहा है। डीएमयू के अतिरिक्त कुछ अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। रेलवे के इस फैसले का असर फिरोजपुर, होशियारपुर, लुधियाना व अमृतसर जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। यह कदम सतर्कता की वजह से उठाया गया है। अमृतसर से चलकर होशियारपुर को जाने वाली डीएमयू को जालंधर से वापस किया जाएगा। वह मंगलवार से होशियारपुर नहीं जाएगी। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें 74912 जालंधर-होशियारपुर डीएमयू, 74911 होशियारपुर-जालंधर डीएमयू, 74641 जालंधर-अमृतसर डीएमयू, 74984 फाजिल्का-कोटकपुरा डीएमयू, 74981 कोटकपुरा-फाजिल्का डीएमयू, 74648 जालंधर-लुधियाना डीएमयू, 74647 लुधियाना-जालंधर डीएमयू, 74939 जालंधर-फिरोजपुर डीएमयू, 74932 फिरोजपुर-जालंधर डीएमयू, 74975 अमृतसर-पठानकोट डीएमयू, 74972 पठानकोट-अमृतसर डीएमयू सम्मलित है। जबकि फिरोजपुर-दिल्ली पैसेंजर अप-डाउन (54641 व 54642) ट्रेन को भी रद्द किया गया है।



यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...