लखनऊ की गिरी रैकिंग,25 पायदान नीचे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 2:06 PM (IST)

लखनऊ। खास खबर की खबर का असर। लखनऊ की विकास दर की रैंकिंग दर गिरने वाली खबर आने के बाद लखनऊ के कमिश्नर ने दिया खराब हालत को सुधारने का निर्देश। खास खबर ने पहले ही खबर दिया था कि लखनऊ रैंकिंग में 25 पायदान नीचे आ चुका है। कमिश्नर भुवनेश कुमार ने कहा कि विकास दर गिरना जिलों के अफसरों की लापरवाही का नतीजा बताया है। राजधानी लखनऊ विकास के मामले में सबसे फिसड्डी। राजधानी में विकास के एजेंडे में अखिलेश यादव के अफसर फेल हो गए हैं। पुरे प्रदेश में लखनऊ विकास कार्यों की रैंकिंग में 64वें स्थान पर पहुंच गया है। अगस्त 2016 में लखनऊ पुरे प्रदेश में विकास कार्यों की रैंकिंग में 39वें नम्बर पर था जो की अब नवम्बर में 64वें नम्बर पर आ गया है।

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC

जो की स्पष्ट संकेत देता है कि सपा कुनबे में मची रार के बाद सीएम के अफसरों ने भी गुगली ली है। और इस तकरार में सबसे ज्यादा नुकसान प्रदेश और राजधानी की जनता का हुआ है। विकास कार्यो की रैंकिंग में लखनऊ से आगे बांदा, चंदौली और जौनपुर जिला का विकास दर है। पुरे प्रदेश में हापुड़ पहले, और मथुरा दूसरे तथा चित्रकूट तीसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC