नर्सेज का धरना 21वें दिन भी जारी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 1:57 PM (IST)

करौली। विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से 19 अक्टूबर से कलक्ट्रेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना 21वें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। नर्सेज ने बताया कि वर्ष 2013 में स्वीकृत 6822 पदों को विलोपित करने के आदेश को निरस्त करने, नर्सेज का पदनाम केन्द्र के अनुरूप करने, वेतन विसंगति दूर करने, यूटीवी, एनआरएचएम व वंचित नर्सेज को नियमित करने, दवाई लिखने का अधिकार देने, लम्बित पदोन्नतियों को करने, नर्सिग निदेशालय अलग से स्थापित करने सहित कई मांगें शामिल हैं। धरने पर बैठने वालों में खुशीराम, विक्रम मीणा, गोविन्द सिंह नरूका, महेश मीणा आदि शामिल थे।


यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC