करीब तीन लाख छात्र हुए परीक्षा में सम्मलित

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 1:17 PM (IST)

सिरसा। यातायात के नियमों के बारे में बच्चों को जागरूक करने लिए हरियाणा पुलिस द्वारा निजी और सरकारी स्कूलों व कॉलेज में एक यातायात जागरूकता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जिले के लगभग पौने तीन लाख छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। परीक्षा का मकसद छात्रों में यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देना है। जिससे कि वह स्वयं भी यातायात के नियमों के बारे में जान सके और दूसरों को भी जागरूक कर सकें। इस में सभी स्कूल व कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पुलिस अधीक्षक सतिंदर कुमार ने बताया कि मंगलवार को पूरे हरियाणा में यातायात पुलिस द्वारा बच्चों को जागरूक करने को लेकर जिला भर के निजी और सरकारी स्कूलों व कॉलेज में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।



यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...