शौचालय के लिए नहीं मिली राशि, लोगों का प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 1:07 PM (IST)

भीलवाड़ा। कच्ची बस्तियों में शौचालय बनाने के लिए नगर परिषद् द्वारा राशि नहीं दिए जाने के विरोध में मंगलवार को भीलवाड़ा कच्ची बस्ती विकास मंच के बैनर तले लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आयुक्त कक्ष के बाहर धरना देकर 7 दिवस में पैसा पास कराने की मांग की। विकास मंच के जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह कटार ने कहा कि वार्ड 44 मजिस्ट्रेट कॉलोनी कच्ची बस्ती में शौचालय नहीं हैं। जिसके कारण लोगों को खुले में ही शौच के लिए जाना पड़ता है। हमने 1 वर्ष पूर्व नगर परिषद् में शौचालय बनवाने के लिए आवेदन किया था लेकिन, आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके कारण क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर लोगों ने आयुक्त को ज्ञापन दिया है। कटार ने कहा कि यदि 7 दिवस के भीतर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो, उग्र आन्दोलन किया जाएगा।



यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC

यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?