राजकोट टेस्ट पर संकट नहीं, BCCI को मिलेंगे 58 लाख रुपए

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 12:44 PM (IST)

नई दिल्ली। राजकोट टेस्ट के ऊपर संकट के बादल छंट गए है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बीसीसीआई के पक्ष में अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने बोर्ड को राजकोट टेस्ट के लिए 56 लाख रुपए जारी करने की अनुमति दे दी है। समिति ने बोर्ड को स्टेट असोसिएशन्स को पैसे देने से मना किया था और इसके खिलाफ ही बोर्ड ने सु्प्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच बुधवार से राजकोट में होना है।जैसा कि आप जानते हैबीसीसीआई और सुप्रीम कोर्ट की लोढ़ा समिति के बीच पिछले काफी समय से खींचतान जारी है। इसी क्रम में लोढ़ा समिति और बोर्ड बुधवार से राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाले टेस्ट मैच को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।
बीसीसीआई की तरफ से उसके वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा,लोढ़ा पैनल से फंड मिलने की मुश्किलों के चलते भारत-इंग्लैंड की सीरीज रद्द हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने 21 अक्टूबर को अपने आदेश में कहा था कि कि बीसीसीआई लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू करने के संबंध में हलफनामा दे। इसके बाद ही वह कोई फंड रिलीज कर सकती है।



यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?

यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC

कई निर्देश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के आय और खर्चे की समीक्षा और ऑडिट के लिए स्वतंत्र ऑडिटर की नियुक्ति के लिए भी कहा जो विभिन्न कंपनियों को दिए बड़ी कीमतों के अनुबंधों को भी देखेगा।

यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC

यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?