कार्यकर्ताओं ने किया केबिनेट मंत्री के घर का घेराव

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 09:40 AM (IST)

अमृतसर। पंजाब सरकार से नाराज आंगनबाड़ी वर्करों ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के ग्रीन एवेन्यू स्थित आवास का घेराव किया। प्रदर्शनकारी वर्करों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें गिनाई। प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को देखते हुए मंत्री के घर के चारों तरफ भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। प्रदर्शनकारी वर्करों की संख्या सैंकड़ों में थी। इस अवसर पर आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की जिला अध्यक्ष गुरमिंदर कौर ने कहा कि पंजाब सरकार ने प्री-नर्सरी शुरू करके आंगनबाड़ी वर्करों को हटाने की तैयारी कर ली है। पिछले कई वर्षों से आंगनबाड़ी वर्कर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रही हैं। सरकार ने इनका वेतनमान बढ़ाने के विषय में कोई बात नहीं की। अब उन्हें हटाने की साजिशें रची जा रही हैं। हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी वर्करों को 7वें पे-कमीशन देने की घोषणा की है, जबकि पंजाब में आंगनबाड़ी वर्करों को आंगनबाड़ी वर्करों का ही दर्जा नहीं मिला। पंजाब सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण सभी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कभी भी इन कर्मचारियों के प्रति संवेदना नहीं दिखाई। यही कारण है कि उन्हें सडक़ पर उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है।



यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC

यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?