अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव आज: हिलरी VS ट्रंप, कौन रचेगा इतिहास?

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 08:36 AM (IST)

वाशिंगटन। अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव हैं। चुनाव भारतीय समयानुसार आज देर रात होंगे। आखिरी दौर में हिलेरी और ट्रंप दोनों वोटरों को लुभाने में लगे हैं। हिलेरी क्लिंटन ने अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर बढत बनाई हुई है। एक ताजा सर्वेक्षण के अनुसार हिलेरी को ट्रंप पर लगभग 5 अंकों की बढत है। सर्वे के अनुसार ट्रंप को 40 फीसदी वोटरों का समर्थन हासिल है जबकि हिलेरी को 44 फीसदी वोटरों का। चुनाव के आखिरी दौर में दोनों प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में लगे हैं। दोनों ने ही अहम प्रांतों में चुनावी सभाएं की है। अब दोनों इस कोशिश में लगे हैं कि जिन वोटरों ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वोट किसको देना है, उनको अपने पक्ष में कर लें। गौरतलब है कि अमेरिका के अल्पसंख्यक समुदाय में लातीनी मूल के अमेरिकी वोटरों की संख्या अधिक है। प्यू रिसर्च सेंटर के आंकडों के अनुसार 2016 के चुनाव में 40 लाख लातीनी वोटरों की बढोतरी हुई है। दोनों प्रत्याशी एक दूसरे की कमियों को सबके लाकर वोटरों को अपने पक्ष में करने में लगे हैं। हिलरी ने पिट्सबर्ग में एक रैली के दौरान ट्रंप के बारे में वोटरों को चेताया। साथ ही ट्रंप को महिलाओं के मुद्दे पर घेरा।




यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...

हिलरी अपने प्रतिद्वंद्वी ट्रंप को मुस्लिम विरोधी होने पर भी घेर रही है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप भी हिलरी की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यू हैंपशायर में एक रैली के दौरान ट्रंप ने कहा कि हिलेरी ने संसद के सामने झूठ बोला था कि उन्होंने सारी ईमेल विदेश मंत्रालय के हवाले कर दी थीं। ट्रंप ने कहा कि क्या आप ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाएंगे जिसके खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हों। गौरतलब है कि वर्ततान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस चुनाव में हिलरी क्लिंटन को सपोर्ट कर रहे हैं।




यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...

कल बराक ओबामा ने फ्लोरिडा के वोटरों से अपील की है कि वे चुनाव में हिलरी को ही चुनें। ज्ञातव्य है कि फ्लोरिडा प्रांत में अफ्रीकी अमेरिकी और लातीनी मूल के वोटरों की बडी संख्या रहती है और चुनावी गणित में इन दोनों समुदायों का वोट जिस उम्मीदवार की झोली में डल जाए तो उसका बेडा पार हो जाता है। फ्लोरिडा में मुकाबला कांटे का है। एक सर्वे के अनुसार फ्लोरिडा में हिलेरी को 49 प्रतिशत वोटरों का समर्थन हासिल है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 47 प्रतिशत वोटरों का।

यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...