सांस्कृतिक प्रतियोगिता में डाककर्मियों ने दिखाई प्रतिभा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 07 नवम्बर 2016, 7:57 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान डाक परिमंडल की ओर से सोमवार को सी-स्कीम स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में 31वें अखिल भारतीय डाक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन डाक विभाग नई दिल्ली के डाक सेवा बोर्ड के तिलक डे एवं एवं विशिष्ट अतिथि महावीर शिक्षा समिति अध्यक्ष राजेन्द्र गोधा ने किया। इस मौके पर राजस्थान परिमण्डल के मुखिया बी. बी. दवे, पोस्टमास्टर जनरल, पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर शिउली बर्मन, डाक सेवा निदेशक, दुष्यंत मुद्गल, निदेशक लेखा (डाक) शिवेन्दु गुप्ता, उपस्थित थे।




यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...

डाक सेवा बोर्ड श्री तिलक डे ने कहा कि वर्तमान में डाक विभाग प्रगति पथ पर अग्रसर है। बीच में जनता से हमारा जो जुड़ाव टूट गया था। वर्तमान में देश के सभी राज्यों में भारतीय डाक भुगतान बैंक खोलने की प्रक्रिया तेजी से जारी है जो मार्च 2017 तक लगभग सभी राज्यों में भुगतान बैंक कार्य करना शुरू कर देंगे।
राजस्थान परिमण्डल के मुखिया बी.बी दवे ने बताया कि डाक विभाग अपने कर्मचारियों की ऊर्जा एवं क्षमता बढ़ाने के लिए हर वर्ष सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं खेलों का आयोजन करता है। राजस्थान परिमण्डल को 31 वर्षां के बाद पहली बार सांस्कृतिक प्रतियोगिता की मेजबानी करने के अवसर प्राप्त हुआ हैं



यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...

यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC

डाक सेवा निदेषक दुष्यंत मुद्गल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 57 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसमें देश के करीब 26 राज्यों के 330 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। वहीं अलग-अलग राज्यों से करीब 800 की दर्शक प्रतिभागियों की हौसला बढ़ाएंगे। प्रतियोगिता में वाद्य यंत्र वॅाइलिन, सितार, गिटार, सरोद, बांसुरी, पखावज एवं तबला की प्रतियोगिता आयोजित कि गई जिसमेें करीब 50 प्रतिभागी भाग लिया। वाद्य यंत्र प्रतियोगिता के निर्णायक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिनाम एवं पदकधारी हैं। तबले के लिए निसार खान, आकाशवाणी, सितार के लिए डा. वंदना कल्ला, राजस्थान विश्वविद्यालय, एवं गिटार के लिए डा. डी. एल. शर्मा हैं। प्रतियोगिता का परिणाम प्रतिदिन घोषित होगा।

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...

यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?