पुलिस,परिवहन एवं शिक्षा विभाग ने मूंदी आंखें।

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 07 नवम्बर 2016, 6:22 PM (IST)

श्रीगंगानगर। स्कूल में बच्चों को ले जाने और स्कूल से लाने के लिए राज्य सरकार और परिवहन विभाग की ओर से नियम तय किए गए हैं। लेकिन गंगानगर में हालात कुछ ओर ही बयां करते हैं। परिवहन विभाग और प्राइवेट स्कूल संचालकों की अनदेखी के चलते वाहन चालक इन दिशा निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। मौके पर देखे गए हालात को देखकर सामने आया कि एक तरफ इन वैनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाया जाता है और किराया भी मनमाना वसूला जाता है। साथ ही वैन में सुरक्षा उपकरणों का भी अभाव है। परिवहन विभाग की ओर से बनाए गए एक भी नियम का पालन मौके पर होता नजर नहीं आया। जिसके बाद कई सवाल खड़े होते नजर आए। लेकिन इस पर ना परिवहन विभाग की लगाम है और ना स्कूल संचालकों की। इसे कहते हैं अंधेर नगरी, चैपट राजा।

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...

यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...