घर में 4 साल और 18 टेस्ट बाद हारा ऑस्ट्रेलिया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 07 नवम्बर 2016, 5:21 PM (IST)

पर्थ। दक्षिण अफ्रीका ने वाका मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपने हरफनमौैला खेल की बदौलत मैचे के पांचवें व अंतिम दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 177 रनों से कारारी शिकस्त दी है। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 539 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। मेजबान टीम 119.1 ओवरों में 361 रनों पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कागिसो रबादा की कहर बरपाती गेंदों का सामना नहीं कर सके।

रबादा ने मेजबानों के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रबादा ने पहली पारी में भी दो विकेट अपने नाम किए थे। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया की 2012 के बाद अपने घर में टेस्ट मैच में यह पहली हार है। उसे 2012 में दक्षिण अफ्रीका ने ही इसी मैदान पर शिकस्त दी थी। तब से ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 14 में उसे जीत मिली थी और चार मैच ड्रा रहे थे।



यह भी पढ़े :14 बार हुआ कमाल, टॉप-10 में है पुजारा का नाम

यह भी पढ़े :भारत में धमाल मचाने में ये हैं टॉप-10 गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका ने डीन एल्गर (127) और जीन पॉल डुमिनी (141) के बाद क्विंटन डी कॉक (64) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 540 रनों पर घोषित करते हुए मेजबानों को 539 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। अपने चौथे दिन (रविवार) के स्कोर चार विकेट पर 169 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिन का पहला झटका मिशेल मार्श (26) के रूप में लगा। मार्श के बाद चौथे दिन के एक और नाबाद बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (97) को डुमिनी ने पगबाधा आउट कर शतक पूरा करने से रोका। उन्होंने 182 गेंदों की पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए।



यह भी पढ़े :रोहित नं.1 बल्लेबाज, कोहली टॉप-10 में भी नहीं

यह भी पढ़े :इंग्लैंड को भारत पर बढत, देखें पिछले 10 टेस्ट

ख्वाजा के जाने के बाद पीटर नेविल (60) ने जरूर मैच बचाने के लिए संघर्ष किया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें समर्थन नहीं मिला। मिशेल स्टार्क और पीटर सिडल 13-13 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। जोस हाजलेवुड (29) ने नेविल के साथ नौवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर मेहमानों को जीत के लिए थोड़ा इंतजार करवाया।

लेकिन अंतत: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्टेलिया को उसके घर में मात दे दी। नाबाद रहने वाले नेविल ने 153 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 242 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम दो रनों की बढ़त लेते हुए 244 रनों पर सिमट गई थी।

बन्र्स-फग्र्यूसन कंगारू टीम में शामिल, चोटिल मार्श बाहर




यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :छठे स्थान पर हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

सिडनी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में जोए बन्र्स की वापसी हुई है, वहीं कॉलम फग्र्यूसन को पदार्पण का मौका दिया गया है। उंगली में चोट के कारण बल्लेबाज शॉन मार्श को टीम से बाहर जाना पड़ा है। श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया की 0-3 से हार के बाद बन्र्स को टीम से बाहर कर दिया गया था।

फग्र्यूसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और तीन अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। इन दोनों खिलाडिय़ों के शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका दिया गया है। दोनों इस टूर्नामेंट में अब तक एक-एक शतक लगा चुके हैं।



यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज

यह भी पढ़े :रोहित नं.1 बल्लेबाज, कोहली टॉप-10 में भी नहीं

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 63 और 15 रनों की पारी खेलने वाले मार्श को अपनी उंगली की सर्जरी करानी होगी। उनकी यह उंगली पहले भी फ्रेक्चर हो चुकी है। श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 12 नवंबर से होबार्ट में खेला जाएगा।

टीम :
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, जोए बन्र्स, उस्मान ख्वाजा, एडम वोग्स, मिशेल मार्श, कॉलम फग्र्यूसन, पीटर नेविल (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, जोश हाजलेवुड, पीटर सिडल, जोए मेनी, नाथन लियोन।

(IANS)


यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज

यह भी पढ़े :छठे स्थान पर हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10