एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 07 नवम्बर 2016, 4:46 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को इस समय दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 34 वर्षीय एंडरसन भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं। वे कंधे में चोट के कारण बांग्लादेश के दौरे पर टीम के साथ नहीं जा पाए थे। एंडरसन 119 टेस्ट में 28.28 के औसत और 2.98 के इकोनोमी रेट के साथ 463 विकेट चटका चुके हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में एंडरसन पांचवें स्थान पर हैं। उनके खाते में 19 टेस्ट में 82 विकेट हैं। उनका औसत 26.93 और इकोनोमी रेट 2.97 है। पारी में टॉप गेंदबाजी 42/5 विकेट है। एंडरसन सीरीज के दौरान भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अंग्रेज गेंदबाज बन सकते हैं।

आईए अब देखें भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले 9 और गेंदबाजों को :-




यह भी पढ़े :इंग्लैंड को भारत पर बढत, देखें पिछले 10 टेस्ट

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

भागवत चंद्रशेखर (दाएं हाथ के लेग स्पिनर)

टेस्ट : 23
विकेट : 95
औसत : 27.27
इकोनोमी रेट : 2.50
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 8 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 79/8 विकेट




यह भी पढ़े :चला मिश्रा का जादू, आ सकते हैं टॉप-5 में

यह भी पढ़े :रोहित नं.1 बल्लेबाज, कोहली टॉप-10 में भी नहीं

अनिल कुंबले (दाएं हाथ के लेग स्पिनर)

टेस्ट : 19
विकेट : 92
औसत : 30.59
इकोनोमी रेट : 2.62
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 4 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 115/7 विकेट




यह भी पढ़े :चला मिश्रा का जादू, आ सकते हैं टॉप-5 में

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

बिशन सिंह बेदी (बाएं हाथ के स्पिनर)

टेस्ट : 22
विकेट : 85

औसत : 29.87
इकोनोमी रेट : 2.12
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 4 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 71/6 विकेट




यह भी पढ़े :ये हैं कोहली की 10 लाजवाब पारियां

यह भी पढ़े :भारत में धमाल मचाने में ये हैं टॉप-10 गेंदबाज

कपिल देव (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टेस्ट : 27
विकेट : 85
औसत : 37.34
इकोनोमी रेट : 3.00
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 4 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 91/6 विकेट




यह भी पढ़े :छठे स्थान पर हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :इंग्लैंड को भारत पर बढत, देखें पिछले 10 टेस्ट

बॉब विलिस (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टेस्ट : 17
विकेट : 62
औसत : 23.24
इकोनोमी रेट : 2.93
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 3 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 53/6 विकेट




यह भी पढ़े :छठे स्थान पर हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :रोहित नं.1 बल्लेबाज, कोहली टॉप-10 में भी नहीं

डेरेक अंडरवुड (बाएं हाथ के स्पिनर)

टेस्ट : 20
विकेट : 62
औसत : 27.40
इकोनोमी रेट : 2.04
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 1 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 84/5 विकेट




यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :कोहली अब भी इनसे पीछे, अक्षर पहली बार...

इयान बॉथम (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टेस्ट : 14
विकेट : 59
औसत : 26.40
इकोनोमी रेट : 2.77
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 6 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 48/7 विकेट




यह भी पढ़े :रोहित नं.1 बल्लेबाज, कोहली टॉप-10 में भी नहीं

यह भी पढ़े :जानें, धोनी ने क्यों लिया इन 3 का नाम

विनू मांकड़ (बाएं हाथ के स्पिनर)

टेस्ट : 11
विकेट : 54
औसत : 23.12
इकोनोमी रेट : 1.82
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 3 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 55/8 विकेट




यह भी पढ़े :चला मिश्रा का जादू, आ सकते हैं टॉप-5 में

यह भी पढ़े :14 बार हुआ कमाल, टॉप-10 में है पुजारा का नाम

फ्रेड ट्रूमैन (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टेस्ट : 9
विकेट : 53
औसत : 14.84
इकोनोमी रेट : 2.64
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 2 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 31/8 विकेट

यह भी पढ़े :छठे स्थान पर हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम