पेरिस मास्टर्स का खिताब जीतकर नं.1 बने मरे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 07 नवम्बर 2016, 1:09 PM (IST)

पेरिस। ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने अमेरिका के जॉन इश्नेर को मात देकर पेरिस मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार मरे ने विश्व टैनिस रैंकिंग में सर्बिया के नोवाक जोकोविक को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया है। सोमवार को इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा की गई। ब्रिटिश खिलाड़ी मरे ने पेरिस मास्टर्स के फाइनल में कदम रखने के साथ ही विश्व रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान पक्का कर लिया था।

मरे के विरोधी कनाडा के मिलॉस राओनिक ने शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया, जिसके कारण मरे सीधे तौर पर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए। मरे ने इश्नेर को रविवार देर रात खेले गए खिताबी मुकाबले में दो घंटे 18 मिनटों में 6-3, 6-7(4), 6-4 से मात दी। मरे पिछले काफी समय से बेहतरीन फॉर्म में हैं।



यह भी पढ़े :जानें, धोनी ने क्यों लिया इन 3 का नाम

यह भी पढ़े :14 बार हुआ कमाल, टॉप-10 में है पुजारा का नाम

ब्रिटिश खिलाड़ी ने साल का अपना आठवां खिताब जीता है और यह उनके करियर का 43वां एटीपी खिताब है। इससे पहले उन्होंने रियो ओलम्पिक में दूसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर एक नया इतिहास रचा था। अपनी खिताबी जीत के बाद मरे ने कहा कि यह जीत मेरी टीम और परिवार के लिए है। विश्व रैकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने का सफर शानदार रहा।



यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज

यह भी पढ़े :इंग्लैंड को भारत पर बढत, देखें पिछले 10 टेस्ट

मैं आपके बिना यह नहीं कर सकता था। मुझे आगे बढ़ाने के लिए दिए बलिदानों के लिए शुक्रिया। मैं बेहतर से बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। जोकोविक की 122 सप्ताह की बादशाहत को खत्म करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बनने वाले मरे ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नंबर वन बनना वाकई एक रोमांचक अहसास है।



यह भी पढ़े :14 बार हुआ कमाल, टॉप-10 में है पुजारा का नाम

यह भी पढ़े :भारत में धमाल मचाने में ये हैं टॉप-10 गेंदबाज

29 वर्षीय मरे पहली बार शीर्ष खिलाड़ी बने हैं। जोकोविक लगातार 122 सप्ताह और ओवरऑल 223 सप्ताह नंबर वन रहे। मरे ने कहा कि मुझे लगता है कि इससे ज्यादा कुछ भी अच्छा नहीं हो सकता कि आप जिस खेल के प्रति इतना प्रतिबद्ध हो ,आप उसी के नंबर वन खिलाड़ी बन जाएं। मैंने अपने करियर में बहुत सी सफलताएं हासिल कीं लेकिन नंबर वन बनना इन सबसे अलग है।



यह भी पढ़े :रोहित नं.1 बल्लेबाज, कोहली टॉप-10 में भी नहीं

यह भी पढ़े :ये हैं कोहली की 10 लाजवाब पारियां

यह देखना वाकई रोमांचक है कि आप सबसे आगे हैं। यह वर्ष मेरे लिए अच्छा रहा। मैंने दूसरी बार ओलंपिक पदक जीतने के अलावा विंबलडन का खिताब भी अपने नाम किया। मैंने इस वर्ष बहुत से मैच जीते और नंबर वन का मेरा दावा बेहद मजबूत था। मरे ने इस वर्ष 73 मैच जीते हैं जबकि वे पिछले 19 मुकाबलों से अजेय हैं।

(IANS)


यह भी पढ़े :भारत में धमाल मचाने में ये हैं टॉप-10 गेंदबाज

यह भी पढ़े :रोहित नं.1 बल्लेबाज, कोहली टॉप-10 में भी नहीं