डाला छठ पर्व पर सूर्य देवता को अर्पित किया अर्घ्य

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 07 नवम्बर 2016, 12:07 PM (IST)

बीकानेर। सूर्य उपासना के लिए प्रसिद्ध डाला छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्त्री-पुरुष द्वारा समान रूप से परिवारिक सुख-समृद्धि तथा मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए मनाया जाता है। छठ पूजा की शुरूआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को तथा समाप्ति कार्तिक शुक्ल सप्तमी को होती है। इस दौरान व्रतधारी लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं। यहां कोलायत में सोमवार सुबह श्रद्धालु घाट-तालाब पर पहुंचे और उगते हुए सूर्य को जल और दूध का अर्घ्य दिया। कार्यक्रम संयोजक अमित सिंह ने बताया कि इस अवसर पर बी.पी. सिंह, बी.पी. सिन्हा, अमित सिंह, आशीष सिंह, तरुण सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।



यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC

यह भी पढ़े :अनारकली तो नहीं, यहां शराब को ही दीवार में चुनवाया



यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...



यह भी पढ़े :अनारकली तो नहीं, यहां शराब को ही दीवार में चुनवाया

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...