बीकानेर कैनाल की लाइनिंग धंसने से पटड़ों में पानी का रिसाव शुरू

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 05 नवम्बर 2016, 7:16 PM (IST)

श्रीगंगानगर। पंजाब में बीकानेर कैनाल की लाइनिंग धंस जाने से गंगनहर में पानी की मात्रा अचानक कम हो गई। लाइनिंग धंसने से पानी पटड़ों तक आ गया। पानी पटड़ों के नजदीक आने से नहर टूटने का खतरा मंडराने लगा। इससे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। नहर टूटने की आशंका के चलते सिंचाई विभाग के अधिकारियो ने पानी घटा दिया और लाइनिंग को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बीकानेर कैनाल की आरडी 322 के पास अचानक लाइनिंग बैठ गई। 25 से 30 फीट तक लाइनिंग बैठने से पटड़ों में पानी का रिसाव शुरू हो गया। इसकी सूचना पर पंजाब के अधिकारी मौके पहुंचे और श्रीगंगानगर के सिंचाई अधिकारियों को नहर के हालात की जानकारी दी। उधर पानी में गिरावट आने से किसानों की बारियां पीटने के कगार पर पहुंच गई हैं।


यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...

यह भी पढ़े :चायवाले के बाद अब तरकारीवाली का दीवाना हुआ सोशल मीडिया

गंगानगर के इलाके में सरसों की बिजाई अंतिम चरण में है। 10 से 15 नवंबर तक बिजाई का काम पूरा होगा और इसके बाद गेहूं की बिजाई शुरू होगी। किसानों को पानी की बेहद आवश्यकता है। ऐसी स्थिति में लाइनिंग धंसने से किसानों की परेशानी और बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार नहर को दुरुस्त करने का काम जोरों पर चल रहा है।

यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC

यह भी पढ़े :चायवाले के बाद अब तरकारीवाली का दीवाना हुआ सोशल मीडिया