BJP की न मदद,न गठबंधन:मायावती

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 05 नवम्बर 2016, 3:45 PM (IST)

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने में न तो भाजपा की मदद लेगी और न ही उसके साथ गठबंधन करेगी। मायावती ने यह बात न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में प्रदेश में होने वाले चुनावों के मद्देनजर अपनी पार्टी का रुख साफ करते हुए यह बात कही। दरअसल मायावती 2003 में भाजपा द्वारा ताज कोरिडोर को लेकर उन पर किए गए हमलों को अभी भूली नहीं है। उन्होंने कहा कि वह कभी भी भाजपा के साथ गठबंधन या मदद से सरकार नहीं बनाएंगी। इसकी वजह बताते हुए मायावती ने कहा कि वह कभी नहीं भूल सकतीं कि 2003 में ताज कोरिडोर केस में बीजेपी ने उन्हें किस तरह टारगेट किया था। मायावती ने इसी के साथ यह भी दावा किया कि वह चुनाव में बहुमत हासिल करेंगी, इसलिए किसी की मदद की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़े :13 साल में पहली बार भारतीय सेना ने इस हथियार से छुडाए पाक के छक्के

यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC

करीब 40 मिनट के ऑफ कैमरा इंटरव्यू में मायावती ने कहा कि मुस्लिम मतदाताओं ने इस बात को समझ लिया है कि उन्होंने 2014 के चुनाव में सपा को वोट देकर गलती की थी इसलिए वे अब बसपा को वोट देंगे। मायावती ने यह भी कहा कि सपा के घर में लड़ाई चल रही है, इसलिए मुस्लिम अपने वोट को बर्बाद नहीं करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यूपी में कोई आधार नहीं है।

यह भी पढ़े :13 साल में पहली बार भारतीय सेना ने इस हथियार से छुडाए पाक के छक्के

यह भी पढ़े :चायवाले के बाद अब तरकारीवाली का दीवाना हुआ सोशल मीडिया

मायावती ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कहा कि सपा के शासनकाल में 400 दंगे के मामले सामने आए हैं, जबकि उनके मुख्यमंत्री रहते एक भी सांप्रदायिक हिंसा का मामला नहीं हुआ। माया ने कहा कि बसपा ही अकेली ऐसी पार्टी है जो भाजपा को यूपी की सत्ता में आने से रोक सकती है।

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...

यह भी पढ़े :13 साल में पहली बार भारतीय सेना ने इस हथियार से छुडाए पाक के छक्के