दूषित पानी को लेकर आयुक्त से मिले सेवादल कार्यकर्ता

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 05 नवम्बर 2016, 2:53 PM (IST)

बूंदी। कांग्रेस सेवादल की ओर से शनिवार को शहर के वार्ड 3 व 4 में स्थित न्यू मानसरोवर कॉलोनी, शिव कॉलोनी व चित्तौडग़ढ़ रोड के नलों में आ रहे दूषित पानी को लेकर नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। जिला प्रवक्ता शंकरलाल बैरवा ने बताया कि शहर के वार्ड 3 व 4 स्थित न्यू मानसरोवर कॉलोनी, शिव कॉलोनी व चित्तौडग़ढ़ रोड क्षेत्र में पिछले 3 दिन से नलों में गंदा, दूषित व बदबूदार पानी आ रहा है जो पीने के लायक नहीं है। इससे जलजनित बीमारियों के फैलने की आशंका हो गई है। दूषित पानी की आपूर्ति से लोगों में रोष व्याप्त है। आयुक्त ने तुरन्त ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में सेवादल के जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह, दीनबन्धु राठौर, सुखराज मेघवंशी एवं क्षेत्र के निवासी लक्ष्मण सिंह हाड़ा, श्रीकल्याण, घनश्याम प्रजापत, भोलाशंकर शर्मा आदि मौजूद थे।


यह भी पढ़े :प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी कॉल में खुलासा, बेचने नहीं...

यह भी पढ़े :चायवाले के बाद अब तरकारीवाली का दीवाना हुआ सोशल मीडिया



यह भी पढ़े :13 साल में पहली बार भारतीय सेना ने इस हथियार से छुडाए पाक के छक्के

यह भी पढ़े :प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी कॉल में खुलासा, बेचने नहीं...