सेना ने इस हथियार से छुडाए पाक के छक्के

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 05 नवम्बर 2016, 08:06 AM (IST)

नई दिल्ली। पिछले माह कश्मीर के कूपवाडा में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के छक्के छुडाने के लिए तोपों का इस्तेमाल किया था। भारतीय सेना ने तोपों से पाकिस्तान की 4 चौकियों को उडा दिया था। इस कार्रवाई में 40 पाक सैनिक भी मारे गए थे। 13 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत ने पाक के खिलाफ तोपों का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि वर्ष 2003 में भारत-पाक के बीच शांति समझौता हुआ था। इस शांति समझौते के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक ने 99 बार सीजफायर का उल्लंघन किया। दिवाली से पहले भी पाक की ओर भारी गोलीबारी की गई। इस पर भारतीय सेना ने तोपों से दिवाली की पहली रात को यानी 29 अक्टूबर को एलओसी के पार पाक की 4 चौकियों को निशाना बनाया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना के जवान के शव को क्षत विक्षत करने का बदला लेने के लिए ऐसा किया गया।





यह भी पढ़े :बाइक सवार इस तरह तोड़ ले गए चेन, देखें फुटेज...

यह भी पढ़े :प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी कॉल में खुलासा, बेचने नहीं...

गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को कश्मीर के माछिल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकियों से मुठभेड में आर्मी के एक जवान मनदीप सिंह शहीद हो गए थे। एक आतंकी भी मारा गया था। आतंकियों ने शहीद मनदीप का सिर काट दिया था। इस दौरान पाक सेना की पोस्ट से आतंकियों को कवर फायर दिया जा रहा था।

यह भी पढ़े :प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी कॉल में खुलासा, बेचने नहीं...

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...