कर्ज से परेशान युवा किसान ने की आत्महत्या

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 04 नवम्बर 2016, 8:06 PM (IST)

बठिंडा। जिले के गांव गहरी भागी में कर्ज से दुखी होकर नौजवान किसान जगतार सिंह (26) ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक जगतार सिंह पुत्र निर्मल पर बैंक का और आढ़तियों का लगभग 7 लाख का कर्ज था। उनके पास सिर्फ तीन एकड़ जमीन थी।गांव के सरपंच धर्मसिंह ने बताया कि कर्ज के कारण वह मानसिक परेशान रहता था। बताया जा रहा है कि उसने खेत में जाकर कोई जहरीली दवाई पी ली जिस कारण उसकी हालत बिगड़ गई और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। सरपंच धर्मसिंह ने सरकार से अपील की है कि वह पीडि़त परिवार की आर्थिक सहायता करे। भारतीय किसान यूनियन उगराहां के जिलाध्यक्ष शिंगारा सिंह मान ने मांग की है कि पीडि़त परिवार को 10 लाख रूपये मुआवजा दिया जाये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाये। मृतक की शादी कुछ समय पहले ही हुई थी। उसके लगभग ढाई माह की बच्ची है।

यह भी पढ़े :चायवाले के बाद अब तरकारीवाली का दीवाना हुआ सोशल मीडिया

यह भी पढ़े :BJP को सपा में झगड़े का फायदा, CM कैंडिडेट के लिए अखिलेश पहली पसंदः सर्वे