कांग्रेसियों ने डीसी दफतर के सामने दिया धरना

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 04 नवम्बर 2016, 7:12 PM (IST)

बरनाला । वन रैंक वन पेंशन की मांग पर को लेकर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक के मामले को लेकर कांग्रेसियों ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ डीसी आफिस सामने धरना-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मक्खन शर्मा ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार पूर्व सैनिकों के साथ किए वायदे वन रैंक वन पेंशन से मुकर रही है। इसी से हताश होकर पूर्व सूबेदार रामकिशन ग्रेवाल ने सुसाइड किया। जिलाध्यक्ष मक्खन शर्मा ने कहा कि रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को पद से हटाया जाना चाहिए और सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन देकर उनका सम्मान किया जाए। इस अवसर पर हल्का भदौड़ के एमएलए मो. सदीक,हल्का महलकलां के विधायक बीबी हरचंद कौर घनौरी,शहरी अध्यक्ष मनीश काका,समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :हैड फोन ने छात्रा को पहुंचाया मौत के मुंह में

यह भी पढ़े :आसाराम समर्थक महिलाओं की नौटंकी, पुलिस की कराई मशक्कत