सोना लूट मामला: पुलिस ने बदमाशों पर किया इनाम घोषित

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 04 नवम्बर 2016, 07:55 AM (IST)

जोधपुर। खारिया मीठापुर के पास इनोवा चालक का अपहरण कर दस किलो सोना डकैती मामले में पुलिस दो कदम और आगे बढ़ी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्रकुमार महावर के अनुसार पुलिस ने गुरुवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 716 ग्राम सोना बरामद किया है। इसके अलावा डकैती के फरार बदमाशों को शरण देने वाले दो अन्य को भी गिरफ्त में लिया गया है। एसपी महावर ने बताया कि डकैती के मामले में फरार ग्यारह जनों को शरण देने तथा लूट का सोना खरीदने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब तक शरण देने वाले तीन जने गिरफ्तार हो चुके हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरपतसिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने छापा मार एक आरोपी को दबोच लिया और पूछताछ के बाद उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर लूट का 716 ग्राम सोना बरामद हुआ। वारदात के बाद आरोपियों ने रास (पाली) स्थित एक ढाबे पर सोने के टुकड़े कर सात-सात सौ ग्राम बांट लिया था। बदमाशों को पनाह देने के आरोप में शेरगढ़ थानान्तर्गत सोइंतरा निवासी दशरथसिंह पुत्र शैतानसिंह चौहान व सोलंकिया तला निवासी करणसिंह पुत्र सवाईसिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन सभी 11 आरोपियों की सम्पत्ति जब्त व कुर्क करने की तैयारी शुरू की है।

सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम


यह भी पढ़े :हैड फोन ने छात्रा को पहुंचाया मौत के मुंह में

यह भी पढ़े :प्यार करना पड़ा महंगा, गंवाई जान

एसपी महावर ने प्रकरण में वांटेड रणसी निवासी शिवसिंह पुत्र चैनसिंह, सोलंकिया तला अभयगढ़ निवासी भोमसिंह पुत्र आमसिंह, भीखसिंह पुत्र उदयसिंह, ओसियां निवासी शक्तिसिंह पुत्र लाल सिंह, संभाडिय़ा निवासी करणवीरसिंह उर्फ कुन्दन सिंह पुत्र जब्बर सिंह, लादूसिंह उर्फ लाखनसिंह उर्फ बंटी पुत्र दीपसिंह, बडोड़ा (जैसलमेर) निवासी जयदीप सिंह पुत्र चन्दवीर सिंह, दिलीप सिंह पुत्र शम्भूसिंह भाटी, पाली में फालना निवासी जेठूसिंह पुत्र गोविंदसिंह, जैसलमेर जिले में म्याजलार निवासी शम्भूराम उर्फ शम्भु महाराज पुत्र अनोपाराम तथा साजिशकर्ता चालक बाड़मेर में शिव निवासी पुरुषोत्तम पुत्र छगनदास स्वामी पर इनाम घोषित किया है। इनकी सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा।


यह भी पढ़े :मंत्रों,बैंगन-आलू से मिटा आसाराम का दर्द

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...