स्टेन को चाहिए बस 6 विकेट..., देखें टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 नवम्बर 2016, 5:13 PM (IST)

नई दिल्ली। डेल स्टेन एक दशक से भी ज्यादा समय से अपनी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ के साथ अनुशासित गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 33 वर्षीय स्टेन ने वर्ष 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट करियर शुरू किया था। स्टेन फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में गुरुवार से शुरू हुई तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं।

स्टेन के 84 टेस्ट में 22.24 के औसत व 3.22 के इकोनोमी रेट के साथ 416 विकेट हो गए हैं। वे 26 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट झटक चुके हैं। स्टेन का टेस्ट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51/7 विकेट है। स्टेन को दक्षिण अफ्रीका का नंबर वन गेंदबाज बनने के लिए सिर्फ छह विकेट और चाहिए। स्टेन के खाते 116 वनडे में 180 और 42 टी20 मुकाबलों में 58 विकेट भी हैं।

आईए अब देखें दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 9 और गेंदबाजों का प्रदर्शन :-


यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :रोहित के नाम है वनडे का यह रिकॉर्ड, देखें टॉप-10

शॉन पोलक (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 1995 से 2008
टेस्ट : 108
विकेट : 421

औसत : 23.11
इकोनोमी रेट : 2.39
पारी में बेस्ट बॉलिंग : 87/7 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 16 बार




यह भी पढ़े :कोहली अब भी इनसे पीछे, अक्षर पहली बार...

यह भी पढ़े :छठे स्थान पर हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

मखाया एनटिनी (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 1998 से 2009
टेस्ट : 101
विकेट : 390

औसत : 28.82
इकोनोमी रेट : 3.23
पारी में बेस्ट बॉलिंग : 37/7 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 18 बार




यह भी पढ़े :रोहित नं.1 बल्लेबाज, कोहली टॉप-10 में भी नहीं

यह भी पढ़े :रोहित के नाम है वनडे का यह रिकॉर्ड, देखें टॉप-10

एलन डोनाल्ड (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 1992 से 2002
टेस्ट : 72
विकेट : 330

औसत : 22.95
इकोनोमी रेट : 2.83
पारी में बेस्ट बॉलिंग : 71/8 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 20 बार




यह भी पढ़े :चला मिश्रा का जादू, आ सकते हैं टॉप-5 में

यह भी पढ़े :जानें, धोनी ने क्यों लिया इन 3 का नाम

जेक्स कैलिस (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 1995 से 2013
टेस्ट : 165
विकेट : 291

औसत : 32.63
इकोनोमी रेट : 2.82
पारी में बेस्ट बॉलिंग : 54/6 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 5 बार




यह भी पढ़े :रोहित के नाम है वनडे का यह रिकॉर्ड, देखें टॉप-10

यह भी पढ़े :रोहित नं.1 बल्लेबाज, कोहली टॉप-10 में भी नहीं

मोर्न मोर्केल (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 2006 से जारी
टेस्ट : 71
विकेट : 242

औसत : 29.33
इकोनोमी रेट : 3.12
पारी में बेस्ट बॉलिंग : 23/6 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 6 बार




यह भी पढ़े :ऐसी फोटो वायरल, मोनाको की गर्लफ्रेंड ने कहा...

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

हुग टेफील्ड (दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर)

करिअर : 1949 से 1960
टेस्ट : 37
विकेट : 170

औसत : 25.91
इकोनोमी रेट : 1.94
पारी में बेस्ट बॉलिंग : 113/9 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 14 बार




यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :रोहित के नाम है वनडे का यह रिकॉर्ड, देखें टॉप-10

पॉल एडम्स (बाएं हाथ के स्पिनर)

करिअर : 1995 से 2004
टेस्ट : 45
विकेट : 134

औसत : 32.87
इकोनोमी रेट : 2.98
पारी में बेस्ट बॉलिंग : 128/7 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 4 बार




यह भी पढ़े :भारत में धमाल मचाने में ये हैं टॉप-10 गेंदबाज

यह भी पढ़े :14 बार हुआ कमाल, टॉप-10 में है पुजारा का नाम

वर्नोन फिलेंडर (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 2011 से जारी
टेस्ट : 35
विकेट : 130

औसत : 22.29
इकोनोमी रेट : 2.75
पारी में बेस्ट बॉलिंग : 44/6 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 9 बार




यह भी पढ़े :छठे स्थान पर हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :रोहित नं.1 बल्लेबाज, कोहली टॉप-10 में भी नहीं

आंद्रे नेल (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 2001 से 2008
टेस्ट : 36
विकेट : 123

औसत : 31.86
इकोनोमी रेट : 3.08
पारी में बेस्ट बॉलिंग : 32/6 विकेट
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 3 बार

यह भी पढ़े :छठे स्थान पर हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :कोहली अब भी इनसे पीछे, अक्षर पहली बार...