खुशखबर: इसी माह ज्वाइन करा सकते हैं 3rd ग्रेड-2012 चयनितों को

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 नवम्बर 2016, 08:36 AM (IST)

जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में चयन के बाद भी ज्वाइनिंग के लिए इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। इन अभ्यर्थियों को माह के अंत तक या दिसंबर के पहले सप्ताह में ज्वाइन करवा दिया जाएगा। इसमें शिक्षक भर्ती-2012 की नई आंसर की के अनुसार बनने वाली नई वरियता सूची में आने वालों और शिक्षक भर्ती-2013 में कोर्ट के स्टे के कारण ज्वाइन करने से वंचित रह गए अभ्यर्थी शामिल होंगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टेट में आरक्षित वर्ग को छूट का मामला स्पष्ट हो गया है। पंचायती राज में नए सिरे से वरीयता सूची बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसमें अन्य कोर्ट के आदेशों की भी पालना सुनिश्चित की जा रही है, जिसमें आवेदन या परीक्षा के बाद विधवा या तलाक होने, आरक्षण के मामले, ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि रहने या योग्यताओं को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012


यह भी पढ़े :सडक़ पर ही बीवी को कहा तीन बार तलाक, किया घरबदर

यह भी पढ़े :ड्रग कारोबार का खुलासा: 3 हजार करोड़ की गोलियां जब्त

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती -2012 की परीक्षा में सवालों के उत्तर को लेकर हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। रामधन कुमावत बनाम सरकार प्रकरण में कोर्ट ने 18 नवंबर, 2014 में विशेषज्ञों की राय से नई और उचित उत्तर कुंजी तैयार कर परिणाम तैयार करने के निर्देश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने भी आरक्षण देने के राज्य सरकार के फैसले को उचित ठहरा दिया। अब नए परिणाम के अनुसार वरीयता सूची तैयार की जा रही है। इस नई वरीयता सूची में कई नए अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। इनकी संख्या का अभी खुलासा नहीं किया है। शिक्षक भर्ती-2012 में नई आंसर की के अनुसार नई वरीयता सूची जारी होने पर कई नए अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी। वहीं, कई के बाहर होने की आशंका है। सरकार स्तर पर ऐसे अभ्यर्थियों को समायोजित करने को लेकर मंथन चल रहा है। सरकार इन्हें नौकरी से निकालेगी नहीं, बल्कि इनको भी रखेगी। संभव हैं नए पदों का सृजन भी किया जा सकता है, जो इस साल निकल रही भर्ती से अलग हो सकते हैं।


यह भी पढ़े :बिठूर है धर्म,युद्ध और सिद्ध की नगरी, जाने क्या है इसका महत्व,SEE 20 PICS

यह भी पढ़े :सडक़ पर ही बीवी को कहा तीन बार तलाक, किया घरबदर