विवाह में आ रही है परेशानी तो अपनाएं ये उपाय

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 01 सितम्बर 2017, 1:38 PM (IST)

हर माता-पिता अपनी संतानों की शादी के लिए बहुत चिंतित और परेशान रहते है और वे चाहते है कि उनकी संतान को सुयोग्य वर या वधु समय पर मिल जाएं। शादी लडकियों के माता पिता के लिए एक बडी वजह है क्योकि ये माना जाता है कि लडकी की शादी समय पर ना हो तो उसके लिए रिश्ते मिलना मुश्किल हो जाता है और लडकी का रिश्ता तय होने में कभी कभी रिश्ते टूटते भी है।
जन्मकुंडली में कई ऐसे योग होते हैं जिनकी वजह से कोई भी पुरुष या स्त्री की विवाह में काफी रूकावट आती है। कई बार ये रूकावट बाहरी बाधाओं की वजह से भी आती हैं। इस प्रकार की स्थिति होने पर शीघ्र विवाह के उपाय करने में समझदारी रहती है। इन उपाय को करने से शीघ्र विवाह के मार्ग बनते है, तथा विवाह मार्ग की समस्त बाधाएं दूर होती है।


यह भी पढ़े :बनानी है बिगड़ी किस्मत तो ऐसे करें शिवजी की पूजा

यह भी पढ़े :गिफ्ट में ना दे ये 10 चीजें, शनिदेव हो जाएंगे नाराज!


[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

- रविवार के दिन एक पीला कपडा लें और उसमे 7 सुपारी, 7 हल्दी की गांठ, 7 गुड की ढेली, 7 पील फुल, 70 ग्राम चने की दाल, 70 सेंटीमीटर पीला कपडा और 1 पंद्रह का यंत्र रख लें। अब आप इन सबसे माता पार्वती की पूजा करें और पूजन के बाद इन सबको 40 दिनों तक अपने घर में रखें। माता पार्वती के आशीर्वाद से इन 40 दिनों के भीतर ही आपके विवाह के योग बनने आरंभ हो जायेंगे।
- गुरुवार के दिन व्रत रखें और पीली वस्तुओं जैसे पीले कपडे, चने के दाल, हल्दी, या गुड इत्यादि का दान करें तो उन्हें शीघ्र ही लाभ मिलता है। साथ ही व्रत के दौरान उन्हें ब्रहस्पति व्रत कथा भी पढनी चाहियें और केले के पेड पर जल चढाना चाहिये। ध्यान रहें कि आप दिन में कभी भी न सोयें और श्याम के समय पीला ही भोजन करने। इस तरह आप इस उपाय को 21 गुरुवार तक अपनायें।
किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें-
Janki Devi
+91 98151 19254
+91 98151 19736


यह भी पढ़े :शरीर के चिन्हों (सामुद्रिक लक्षणों) से जानें स्त्रीयों की विशेषता

यह भी पढ़े :3दिन में बदलें किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स

- माह में पूर्णिमा के दिन आप वाट के पेड की 108 परिक्रमा लगायें और उन्हें मन ही मन विनती करें कि हे प्रभु मेरे विवाह में आई सभी बाधाओं को दूर करें और मुझे मनचाहे वर या वधु का वरदान दें। साथ ही आप उनसे ये भी प्रार्थना करें कि आप दोनों का जीवन सदा खुशियाँ से भरा रहें।
- जब आपके विवाह की बाते चल रही हो तो उस वक्त आप अपने बालों को खुलें रखें। साथ ही अगर आप अपनी किसी सहेली के विवाह में जा रही है तो आप उनके हाथ में लगी मेहंदी से कुछ मेहंदी हाथ में लगायें। इससे भी जल्द आपकी शादी के योग बनते है।
किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें-
Janki Devi
+91 9815119254
+91 9815119736


यह भी पढ़े :शरीर के चिन्हों (सामुद्रिक लक्षणों) से जानें स्त्रीयों की विशेषता

यह भी पढ़े :3दिन में बदलें किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स

- आप अपने पलंग के नीचे से लोहे के सामान को निकाल दें और बाकि सारी चीजों को सही और साफ सुथरी तरह रखें। हो सके तो आप सामान्य पलंग का इस्तेमाल करें।
- शीघ्र विवाह के लिए सोमवार को 1100 ग्राम चने की दाल व सवा लीटर कच्चे दूध का दान करें। यह प्रयोग तब तक करते रहना है जब तक कि विवाह न हो जाय।
किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें-
Janki Devi
+91 9815119254
+91 9815119736



यह भी पढ़े :क्यों काटा ब्रह्मा का 5वां सिर, जानें-शिव के 19 अवतार

यह भी पढ़े :शरीर के चिन्हों (सामुद्रिक लक्षणों) से जानें स्त्रीयों की विशेषता