सीएम खट्टर पर जमकर मेहरबान हुए पीएम मोदी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 नवम्बर 2016, 12:57 PM (IST)

गुरुग्राम।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के मंच से राज्य में विभिन्न विभागों के माध्यम से अनेक योजनाओं के सफल क्रियांवयन के लिए एक टीएम लीडर व विभिन्न राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाकर मुख्यमंत्री की एक टीम लीडर व उनकी राजनीतिक कुशलता पर मुहर लगा दी। हरियाणा में भाजपा की सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री से मिली तारीफों ने मुख्यमंत्री का राजनीतिक कद ऊंचा कर दिया।
प्रधानमंत्री ने राजनीतिक बातों को छोडक़र हरियाणा में महिलाओं के मान-सम्मान के लिए विभिन्न जिलों को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री की पहल का स्वागत किया। इसके साथ ही हरियाणा को केरोसिन मुक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री के बढ़ाए कदमों को लेकर भी उन्हें बधाई दी। इतना ही नहीं पीएम ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उनकी टीम को देश के लिए दिशा देने वाला बताया। हरियाणा की तर्ज पर ही प्रधानमंत्री ने देश के सभी राज्यों से आग्रह किया है कि केरोसिन पर दी जाने वाली सब्सिडी को रोके।


यह भी पढ़े :राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर से जुड़े हैं नशीली दवाइयों के तार

यह भी पढ़े :सबसे गहरा बोरिंग करने वाली मशीन पंजाब में लाॅन्च

हरियाणा को देश में पहले स्थान पर लाने के लिए प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को जनअभियान बनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री व उनकी टीम के प्रयासों को भी पीएम मोदी ने खूब सराहा। प्रधानमंत्री के संबोधन में जब राजनीति का जिक्र आया तो उन्होंने सभी दलों को एक मंच पर लाकर हरियाणा स्वर्ण जयंती कार्यक्रम मनाने के लिए राजी करने के लिए मुख्यमंत्री की राजनीतिक कुशलता पर भी मुहर लगाई।प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री को यह तारीफ उस समय मिली है कि जब उनके नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार के दो वर्ष पूरे हुए है और दूसरा राज्य अपनी स्वर्ण जयंती वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर गुड गवर्नेंस व राजनीतिक कार्यकुशलता से मुख्यमंत्री का राजनीतिक कद ऊंचा हुआ है। आपको बता दे कि हरियाणा में पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासनिक व्यवस्था बनाने के लिए प्रधानमंत्री देश में तथा अनेक वैश्विक मंचों से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ कर चुके हैं।

यह भी पढ़े :जासूस शोएब 6 बार पाक गया,हाई कमीशन में लडकियां भेजता था!

यह भी पढ़े :राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर से जुड़े हैं नशीली दवाइयों के तार