इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 01 नवम्बर 2016, 4:33 PM (IST)

मुंबई। भारत ने अपने घर में विराट कोहली की अगुवाई में जोरदार खेल दिखाते हुए हाल ही तीन मैच की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। अब टीम इंडिया की नजर इंग्लैंड के खिलाफ 9 नवंबर से स्वदेश में ही होने जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में इसी प्रदर्शन को दोहराने पर रहेगी। इस मिशन को कामयाब बनाने के लिए बुधवार (2 नवंबर) को यहां टीम इंडिया का चयन किया जाएगा।

इंग्लैंड की टीम का बुधवार को बांग्लादेश से यहां पहुंचने का कार्यक्रम है। उसने बांग्लादेश से दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी खेली थी। इंग्लैंड यहां कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगा। पहला टेस्ट 9 नवंबर से राजकोट में होगा। दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में 17 से 21 नवंबर, तीसरा मोहाली में 26 से 30 नवंबर, चौथा मुंबई में आठ से 12 दिसंबर और पांचवां व अंतिम चेन्नई में 16 से 20 दिसंबर तक खेला जाएगा।



यह भी पढ़े :चला मिश्रा का जादू, आ सकते हैं टॉप-5 में

यह भी पढ़े :जानें, धोनी ने क्यों लिया इन 3 का नाम

माना जा रहा है कि पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की निश्चित तौर पर वापसी होगी। घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले ईशांत इस समय भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। हालांकि ओपनर्स के नाम को लेकर चयनकर्ताओं को जरूर अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ेगी। टीम चुनने का जिम्मा पूर्व विकेटकीपर व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति पर रहेगा।



यह भी पढ़े :ऐसी फोटो वायरल, मोनाको की गर्लफ्रेंड ने कहा...

यह भी पढ़े :रोहित नं.1 बल्लेबाज, कोहली टॉप-10 में भी नहीं

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के चोटिल होने और ईशांत के अनफिट होने के कारण चयनकर्ताओं ने अनुभवी ओपनर गौतम गंभीर और ऑफ स्पिनर जयंत यादव को कोलकाता में दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में रखा था। गंभीर ईडन गार्डंस में नहीं खेल पाए लेकिन उसी टेस्ट के दौरान शिखर धवन के चोटिल हो जाने पर उनके इंदौर में तीसरे टेस्ट में बाहर जाने के कारण बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को दो साल बाद टेस्ट खेलने का मौका मिला।



यह भी पढ़े :चला मिश्रा का जादू, आ सकते हैं टॉप-5 में

यह भी पढ़े :छठे स्थान पर हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

धवन के स्थान पर करूण नायर को टीम में रखा गया था, लेकिन वे अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए। जयंत भी दोनों टेस्ट में नहीं खेले थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यदि राहुल और धवन दोनों खेलने के लिए फिट हो जाते हैं तो क्या चयनकर्ता फिर से गंभीर पर भरोसा बनाए रखेंगे जिन्होंने इंदौर में भारत की दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया था। गंभीर ने दिल्ली की तरफ से ओडिशा के खिलाफ आखिरी रणजी मैच में भी 147 रन बनाए थे।



यह भी पढ़े :रोहित नं.1 बल्लेबाज, कोहली टॉप-10 में भी नहीं

यह भी पढ़े :छठे स्थान पर हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

दूसरी ओर ईशांत चिकनगुनिया से उबर गए हैं और उनकी टीम में वापसी तय है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुना गया था लेकिन वे श्रृंखला के किसी भी मैच नहीं खेले थे। इसके बाद उन्होंने दो रणजी मैच खेले और अच्छी रफ्तार के साथ 40 से अधिक ओवर किए। बाकी टीम में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। राहुल और भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के बाद एक भी मैच नहीं खेले हैं और अभी उनकी मैच फिटनेस साबित नहीं हुई है। राहुल जहां मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं वहीं भुवनेश्वर के टखने में चोट लगी है और जब तक ये दोनों मैच फिटनेस साबित नहीं करते तब उनके चुने जाने की संभावना नहीं है। यही स्थिति धवन की है जो उंगली की चोट से उबर रहे हैं।

यह भी पढ़े :कोहली अब भी इनसे पीछे, अक्षर पहली बार...

यह भी पढ़े :रोहित नं.1 बल्लेबाज, कोहली टॉप-10 में भी नहीं