रोहित के नाम है वनडे का यह रिकॉर्ड, देखें टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 01 नवम्बर 2016, 3:25 PM (IST)

नई दिल्ली। वनडे क्रिकेट में दो दोहरे शतक जमाने वाले रोहित शर्मा अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रोहित ने हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज के शुरुआती चार वनडे में फ्लॉप रहने के बाद विशाखापट्टनम में खेले गए अंतिम वनडे में 70 रन की पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वैसे 29 वर्षीय रोहित के नाम किसी वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है।

रोहित ने 13 अक्टूबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई छह मैच की वनडे सीरीज में 122.75 के औसत और 108.62 के स्ट्राइक रेट के साथ 491 रन जुटाए थे। इनमें दो शतक और एक अर्धशतक शुमार था और उनका टॉप स्कोर 209 रन था। यह सीरीज भारत ने जीती थी।

आईए अब नजर डालें वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले 9 और बल्लेबाजों पर :-



यह भी पढ़े :जानें, धोनी ने क्यों लिया इन 3 का नाम

यह भी पढ़े :भारत में धमाल मचाने में ये हैं टॉप-10 गेंदबाज

जॉर्ज बेली (ऑस्ट्रेलिया)

सीरीज की शुरुआत : 13 अक्टूबर 2013
सीरीज का नतीजा : मेजबान भारत जीता
वनडे : 6
रन : 478
औसत : 95.60
स्ट्राइक रेट : 116.01
50/100 : 3/1
टॉप स्कोर : 156 रन




यह भी पढ़े :ऐसी फोटो वायरल, मोनाको की गर्लफ्रेंड ने कहा...

यह भी पढ़े :जानें, धोनी ने क्यों लिया इन 3 का नाम

हेमिल्टन मसकाद्जा (जिम्बाब्वे)

सीरीज की शुरुआत : 12 अक्टूबर 2009
सीरीज का नतीजा : मेजबान जिम्बाब्वे ने केन्या को हराया
वनडे : 5
रन : 467
औसत : 116.75
स्ट्राइक रेट : 97.29
50/100 : 1/2
टॉप स्कोर : नाबाद 178 रन




यह भी पढ़े :छठे स्थान पर हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

सीरीज की शुरुआत : 6 नवंबर 2002
सीरीज का नतीजा : वेस्टइंडीज ने मेजबान भारत को हराया
वनडे : 7
रन : 455
औसत : 65.00
स्ट्राइक रेट : 94.98
50/100 : 1/3
टॉप स्कोर : 140 रन




यह भी पढ़े :कोहली अब भी इनसे पीछे, अक्षर पहली बार...

यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

केविन पीटरसन (इंग्लैंड)

सीरीज की शुरुआत : 30 जनवरी 2005
सीरीज का नतीजा : मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया
वनडे : 7
रन : 454
औसत : 151.33
स्ट्राइक रेट : 105.58
50/100 : 1/3
टॉप स्कोर : 116 रन




यह भी पढ़े :रोहित नं.1 बल्लेबाज, कोहली टॉप-10 में भी नहीं

यह भी पढ़े :भारत में धमाल मचाने में ये हैं टॉप-10 गेंदबाज

कुमार संगकारा (श्रीलंका)

सीरीज की शुरुआत : 26 नवंबर 2014
सीरीज का नतीजा : मेजबान श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया
वनडे : 7
रन : 454
औसत : 75.66
स्ट्राइक रेट : 82.69
50/100 : 4/1
टॉप स्कोर : 112 रन



यह भी पढ़े :चला मिश्रा का जादू, आ सकते हैं टॉप-5 में

यह भी पढ़े :जानें, धोनी ने क्यों लिया इन 3 का नाम

सलमान बट (पाकिस्तान)

सीरीज की शुरुआत : 8 अप्रेल 2008
सीरीज का नतीजा : मेजबान पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया
वनडे : 5
रन : 451
औसत : 90.20
स्ट्राइक रेट : 97.19
50/100 : 2/2
टॉप स्कोर : 136 रन




यह भी पढ़े :ऐसी फोटो वायरल, मोनाको की गर्लफ्रेंड ने कहा...

यह भी पढ़े :कोहली अब भी इनसे पीछे, अक्षर पहली बार...

मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान)

सीरीज की शुरुआत : 18 दिसंबर 2013
सीरीज का नतीजा : यूएई में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया
वनडे : 5
रन : 448
औसत : 149.33
स्ट्राइक रेट : 91.05
50/100 : 0/3
टॉप स्कोर : नाबाद 140 रन




यह भी पढ़े :ऐसी फोटो वायरल, मोनाको की गर्लफ्रेंड ने कहा...

यह भी पढ़े :रोहित नं.1 बल्लेबाज, कोहली टॉप-10 में भी नहीं

रोहित शर्मा (भारत)

सीरीज की शुरुआत : 12 जनवरी 2016
सीरीज का नतीजा : मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया
वनडे : 5
रन : 441
औसत : 110.25
स्ट्राइक रेट : 101.61
50/100 : 1/2
टॉप स्कोर : नाबाद 171 रन




यह भी पढ़े :जानें, धोनी ने क्यों लिया इन 3 का नाम

यह भी पढ़े :भारत में धमाल मचाने में ये हैं टॉप-10 गेंदबाज

रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज)

सीरीज की शुरुआत : 6 नवंबर 2002
सीरीज का नतीजा : वेस्टइंडीज ने मेजबान भारत को हराया
वनडे : 7
रन : 436
औसत : 109.00
स्ट्राइक रेट : 84.66
50/100 : 4/0
टॉप स्कोर : नाबाद 99 रन

यह भी पढ़े :कोहली अब भी इनसे पीछे, अक्षर पहली बार...

यह भी पढ़े :भारत में धमाल मचाने में ये हैं टॉप-10 गेंदबाज