अब हॉट एयर बैलून से संगम नगरी दर्शन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 01 नवम्बर 2016, 09:28 AM (IST)

इलाहाबाद : संगम नगरी यानी प्रयाग का दर्शन अब हवाई भी हो सकेगा । इलाहाबाद में सोमवार को हॉट एयर बैलून की सुविधा शुरू की गई । अब यहां आने वाले देशी विदेशी सैलानियों को बड़े बड़े मशहूर स्थलों पर मिलने बलून सुविधा की तरह अनोखे एहसास का आनंद मिल सकेगा । सैलानी हवा में उड़ते हुए वह संगम की अप्रितम छटा को निहार सकेंगे । अब आप जब भी इलाहाबाद आये तो संगम की खूबसूरती बलून से देखना न भूलें। फिलहाल सोमवार को पहली उड़ान इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिलीप बाबा साहेब भोसले ने भरी और इस अनोखे एहसास से गदगद नज़र आये ।

यह भी पढ़े :इलाहाबाद में 15 साल के बच्चे को बम से उड़ाया

यह भी पढ़े :सबसे गहरा बोरिंग करने वाली मशीन पंजाब में लाॅन्च

गौरतलब है कि संगम नगरी को पर्यटन के नक्शे और मजबूती से उभारने के लिए जिला प्रशासन ने कई नए प्रयोग किए हैं। इसी क्रम में प्रयाग में आसमानी सफर की परिकल्पना को साकार करते हुए हॉट एयर बैलून से शहर की सैर जा रही है। संगम में हॉट एयर बैलून सुविधा शुरू की गई । जिलाधिकारी संजय कुमार की पहल पर शुरू हुए हॉट बैलून पर घूमने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ऐसी पहल से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, बैलून से संगम को देखने के लिए पर्यटकों और शहरवासियों में उत्साह है। बड़ी संख्या में छात्रों ने भी बैलून से सैर की। जिलाधिकारी ने कहा, दीपावली पर यह अभिनव प्रयोग है।

यह भी पढ़े :25 लाख की लूट का ख़ुलासा, कैसे दिया वारदात को अंजाम आप भी पढ़ें

यह भी पढ़े :जासूस शोएब 6 बार पाक गया,हाई कमीशन में लडकियां भेजता था!

इससे स्थानीय पर्यटन क्षेत्र से बाहरी पर्यटकों तथा शहर के लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। संगम पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां रोज हजारों की संख्या में लोग आते हैं। उनको संगम से रोमांचक तरीके से जोडने की कोशिश की जा रही है। मुम्बई से आईं प्रियंवदा पाटिल ने बलून से शहर को देखा तो चहकते हुए बोली 200 फीट उपर से संगम जैसे चांदी की चादर नजर आ रही थी । एडवंचर स्पोर्टस मैनेजमेंट के निदेशक ने बताया, पर्यटकों की मांग पर हॉट एयर बैलून को और ऊंचाई पर ले जाया जा सकता है लेकिन अभी लोग 200 से 250 फिट की ऊंचाई तक ही जा रहे हैं।

यह भी पढ़े :25 लाख की लूट का ख़ुलासा, कैसे दिया वारदात को अंजाम आप भी पढ़ें

यह भी पढ़े :इलाहाबाद में 15 साल के बच्चे को बम से उड़ाया