राष्ट्रीय उत्सव के रुप में मनाई जयंती

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 31 अक्टूबर 2016, 6:13 PM (IST)

कैथल। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पटेल को याद कर उनकी फोटो के सामने पुष्प अर्पित किए गए। साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर उपायुक्त रविप्रकाश गुप्ता ने कहा कि गुजरात के बारदौली तालुका के लोगों ने वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि दी। साथ ही उन्होंने पटेल की जीवनी पर भी प्रकाश डाला। समारोह के बाद रन फाॅर यूनिटी रैली का भी आयोजन किया गया। उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब अगले सात दिनों तक शहर में राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सुरक्षा दिवस को लेकर पोस्टर मेकिंग, प्रश्रोतरी, भाषण, निबंध, स्लोगन, कविता और गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़े :राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर से जुड़े हैं नशीली दवाइयों के तार

यह भी पढ़े :जासूस शोएब 6 बार पाक गया,हाई कमीशन में लडकियां भेजता था!

साथ ही उन्होंने पटेल की जीवनी पर भी प्रकाश डाला। समारोह के बाद रन फाॅर यूनिटी रैली का भी आयोजन किया गया। उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब अगले सात दिनों तक शहर में राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सुरक्षा दिवस को लेकर पोस्टर मेकिंग, प्रश्रोतरी, भाषण, निबंध, स्लोगन, कविता और गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़े :सबसे गहरा बोरिंग करने वाली मशीन पंजाब में लाॅन्च

यह भी पढ़े :25 लाख की लूट का ख़ुलासा, कैसे दिया वारदात को अंजाम आप भी पढ़ें