रोनाल्डो की हैट्रिक से टॉप पर आया रियल मेड्रिड

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 31 अक्टूबर 2016, 11:47 AM (IST)

मेड्रिड। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक की बदौलत रियल मेड्रिड ने एल्वेस क्लब को हराकर स्पेन की ला लीगा में शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया। शनिवार देर रात हुए इस मुकाबले में रियल के लिए रोनाल्डो ने तीन गोल दागे और अल्वारो मोराटा के एक गोल से स्पेनिश क्लब नए एल्वेस को 4-1 से मात दी। मुकाबले के पहले हाफ में बढ़त बनाते एल्वेस के लिए डेवरसन ने सातवें मिनट में गोल दागा। हालांकि, इस मुकाबले में यह क्लब की ओर से किया गया पहला और एकमात्र गोल रहा।

एल्वेस को दूसरे गोल का मौका न देते हुए रियल ने पहले हाफ में रोनाल्डो के दम पर एक और दूसरे हाफ में तीन गोल दागे। क्लब के लिए पुर्तगाली खिलाड़ी ने दूसरे हाफ में दो गोल दागे, वहीं मोराटा ने एक गोल किया। इस जीत के साथ ही रियल क्लब ने स्पेन के शीर्ष लीग फुटबाल टूर्नामेंट ला लीगा में 24 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वह लीग सूची में दूसरे स्थान पर काबिज बार्सिलोना से दो अंक आगे है।

राफिन्हा के दम पर जीता बार्सिलोना



यह भी पढ़े :धोनी ऐसे बने नं.1, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

यह भी पढ़े :छठे स्थान पर हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

बार्सिलोना। स्पेन के शीर्ष लीग फुटबॉल टूर्नामेंट ला लीगा के 10वें दौर में राफिन्हा के गोल की बदौलत बार्सिलोना क्लब ग्रानाडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उलटफेर से बच गया। ला लीगा में हुए रोमांचक मुकाबले के पहले हाफ में ग्रानाडा की ओर कोई गोल नहीं हुआ और न ही क्लब ने बार्सिलोना को बढ़त हासिल करने का मौका दिया।

दूसरे हाफ में भी बार्सिलोना की जीत की उम्मीदें खत्म होती नजर आ रही थीं, लेकिन राफिन्हा ने 48वें मिनट में गोल दागकर स्पेनिश क्लब को उलटफेर का शिकार होने से बचा लिया। हालांकि, इस मुकाबले में क्लब की ओर से किया गया यह एकमात्र गोल था। राफिन्हा के बाद बार्सिलोना की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया, लेकिन ग्रानाडा को भी आगे बढऩे का मौका नहीं मिला और उसे हार का सामना करना पड़ा।

लीवरपूल ने क्रिस्टल पैलेस को 4-2 से हराया




यह भी पढ़े :छठे स्थान पर हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

यह भी पढ़े :धोनी ऐसे बने नं.1, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

लंदन। लीवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के ग्रुप मुकाबले में क्रिस्टल पैलेस को 4-2 से मात दे दी। इस जीत के साथ लीवरपूल ने अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी और आर्सेनल के अंकों की बराबरी कर ली। सेलहस्र्ट पार्क मैदान पर हुए इस मैच के पहले हाफ में लीवरपूल ने जर्मनी के एमरे कैन और क्रोएशिया के डेजान लोवरेन के गोलों की बदौलत दो बार बढ़त ली।

लेकिन दोनों बार क्रिस्टल पैलेस स्कॉटलैंड के जेम्स मैकआर्थर ने अपनी टीम को बराबरी दिला दी। हालांकि पहला हाफ समाप्त होने से ठीक एक मिनट पहले कैमरून के जोएल माटिप ने गोल कर लीवरपूल को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिला दी। लीवरपूल ने दूसरे हाफ में 3-2 की बढ़त के साथ प्रवेश किया। मैच के 71वें मिनट में ब्राजील के रॉबटरे फर्मिनो ने निर्णायक गोल कर लीवरपूल की जीत पक्की कर दी।

फ्लामेंगो का एटलेटिको मिनेइरो के साथ मुकाबला ड्रा




यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :धोनी ऐसे आए छठे स्थान पर, ये हैं टॉप 10

रियो डी जनेरियो। पेरू के स्ट्राइकर पाओलो गुएरेरो की ओर से दागे गए गोल की बदौलत फ्लामिंगो का ब्राजील सेरी-ए लीग में एटलेटिको मिनेइरो के खिलाफ मुकाबला 2-2 से ड्रा रहा। जुवेंतस और एटलेटिको मेड्रिड के पूर्व मिडफील्डर डिएगो ने इस मुकाबले में फ्लामेंगो के लिए पहला गोल दागा। इस गोल की बदौलत मुकाबले के पहले हाफ में क्लब ने एटलेटिको मिनेइरो पर 1-0 से बढ़त बनाई।

दूसरे हाफ में 82वें मिनट में एटलेटिको मिनेइरो के लिए रोबिन्हो ने गोल दाग कर स्कोर बराबर कर दिया और लुकास प्राटो की ओर से 87वें मिनट में दागे गए गोल पर क्लब ने फ्लामेंगो पर 2-1 से बढ़त बना ली। पाओलो की ओर से 90वें मिनट में किए गए गोल ने फ्लामेंगों को एटलेटिको मिनेइरो से मिलने वाली हार से बचा लिया और यह मुकाबला 2-2 से ड्रा हो गया।

बेल ने रियल के साथ करार बढ़ाने पर जताई सहमति



यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :कोहली ने संगकारा को पछाड़ा, अब इन 3 से पीछे

मेड्रिड। दिग्गज स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले वेल्स के स्टार स्ट्राइकर गैरेथ बेल ने क्लब के साथ अपने करार की अवधि जून, 2022 तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है। क्लब ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि रियल मेड्रिड क्लब और बेल के बीच करार अवधि बढ़ाने पर सहमति हो गई है। अब गेल 30 जून, 2022 तक क्लब के साथ बने रहेंगे। बेल इंग्लिश प्रीमियर क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर से सितंबर, 2013 में रियल में आए।

उस समय बेल ने फुटबाल के इतिहास में सर्वाधिक करार राशि पर रियल के साथ करार किया था। मौजूदा यूरोपियन चैम्पियन रियल के साथ बेल का मौजूदा करार 2019 तक के लिए है। बेल ने रियल के लिए 90 लीग मैचों में 50 गोल किए हैं और दो बार यूरोपियन चैम्पियन लीग खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं।

(IANS)


यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :धोनी ऐसे आए छठे स्थान पर, ये हैं टॉप 10