25 लाख की लूट का ख़ुलासा, कैसे दिया वारदात को अंजाम आप भी पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 29 अक्टूबर 2016, 5:20 PM (IST)

ललितपुर: पुलिस ने 14 अक्टूबर की रात खाद व्यापारी अनिल कुमार डोगरा बाले के साथ हुयी बहुचर्चित लूटकांड का खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को महरोनिखुर्द रोड से गिरफ़्तार किया गया है। पकड़े गए युवकों के नाम सुनील कबूतरा पुत्र गोकुल कबूतरा एवं पुष्पेन्द्र कबूतरा पुत्र लाखू कबूतरा निवासी ग्राम चीरा कोतवाली ललितपुर हैं। आरोपियों से एक मोटरसाइकिल 315 बोर के दो तमंचे चार कारतूस एवं 18 लाख नगद रूपये बरामद कर लिए हैं। पूछताछ में आरोपियो ने अनिल जैन खाद व्यापारी से 25 लाख रूपये की लूट स्वीकार की।

यह भी पढ़े :रक्षामंत्री पर्रिकर के साथ भी फोटो में नजर आ चुका है यह पाक जासूस

यह भी पढ़े :सऊदी अरब में फंसे सलमान खान ने घर वापसी के लिए पीएम मोदी से लगायी गुहार

वारदात का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस अधीक्षक डि प्रदीप कुमार ने लूट की घटना के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी बल्देव सिंह खनेड़ा शहर कोतवाल अजय पाल सिंह एवं स्वाट टीम प्रभारी देवी सिंह के नेतृत्व में टीमे बनायीं गयी थी । अपर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में जो काम कर रही थी। इस कामयाबी के लिए पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रूपये नगद एवं प्रसस्ति पत्र की घोषणा की ।

यह भी पढ़े :रक्षामंत्री पर्रिकर के साथ भी फोटो में नजर आ चुका है यह पाक जासूस

यह भी पढ़े :सरकार करेगी 30 हजार नए मुलाजिमों की भर्ती : सुखबीर सिंह बादल

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महानिरीक्षक कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र से पुरस्कृत कराने की घोषणा की।व्यापारियो ने लूटकांड के खुलासे पर पुलिस विभाग की प्रशंसा की ।

यह भी पढ़े :डाकुओं ने लूटपाट के बाद की हत्या, देखें तस्वीरें

यह भी पढ़े :जुर्म की दुनिया में छात्र क्यों रख रहे हैं क़दम ? आप भी पढ़ें