सौ की रफ्तार में दौड़ी सिरफिरे की सनक, पुलिसकर्मी को रौंदा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 29 अक्टूबर 2016, 10:08 AM (IST)

जोधपुर। शहर की सडक़ों पर रईसजादों की रफ्तार खाकी से भी खौफ नहीं खा रही है। बल्कि, अब खाकी इन्हें टोकने से पहले सौ बार सोचती है। क्योंकि इनकी रफ्तार भी सौ के पार होती है। ताज़ा मसला हाइवे पर तैनात इंटरसेप्टर ट्रैफिक टीम का है। यहां सौ की रफ़्तार से भाग रहे सिरफिरे को गाड़ी रोकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस के सिपाही पर गाड़ी चढ़ा दी। कुड़ी गांव से करीब एक किलोमीटर आगे ट्रैफिक की इंटरसेप्टर गाड़ी पर कार्यरत हैड कांस्टेबल संजय मेवाड़ा ने जोधपुर से रोहिट के ओम बन्ना थान जा रही एक कार को रुकवाने की कोशिश की तो कार चालक ने पुलिसकर्मी पर ही गाड़ी चढ़ा दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मेवाड़ा का निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है । इधर, आरोपी चालक दिलीप व उसका साथी रमेश घांची निवासी मोचियों की गली ने भागने की कोशिश की। वे दो-तीन किलोमीटर ही पहुंचे कि उनकी गाड़ी का दाहिना पहिया फट गया और इस पर उनका पीछा कर रहे राहगीरों ने पुलिस को बुलाकर पकड़वा दिया।


यह भी पढ़े :डाकुओं ने लूटपाट के बाद की हत्या, देखें तस्वीरें

यह भी पढ़े :शिक्षा राज्यमंत्री के सामने महिला को घसीटा



यह भी पढ़े :खास खबरExclusive:तमाम कोशिशों के बावजूद क्यों नहीं हो पा रहा रक्षा क्षेत्र में निवेश

यह भी पढ़े :शिक्षा राज्यमंत्री के सामने महिला को घसीटा