कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने जताया रोष

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016, 8:33 PM (IST)

बठिंडा। बठिंडा थर्मल प्लांट और लेहरा मोहब्बत थर्मल प्लांट के संविदा कर्मचारी यूनियन (आजाद) के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर परिवारों के सदस्यों के साथ जिला प्रशासनिक कॉम्पलेक्स के बाहर कई घंटे सड़क जाम कर रोष जताया। बाद में शाम को जाम समाप्त कर दिया गया। उन्होंने मांग की कि उनको पक्का किया जाये, थर्मल प्लांटों को पूरे लोड पर चलाया जाये , बिजली एक्ट 2003 रद्द किया जाये। यूनियन अध्यक्ष जगरूप गिल ने कहा कि पंजाब सरकार सवा लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कह रही है लेकिन दूसरी तरफ सावर्जनिक संस्थानों को बंद करने की नीति पर काम कर रही है। इस नीति के तहत पंजाब के तीनों पुराने थर्मल प्लांट बठिंडा, लेहरा मोहब्बत व रोपड़ को बंद करने की नीति अपनाई जा रही है।

यह भी पढ़े :इलाहाबाद में हो आना तो इस प्रतिबंध पर ध्यान दें.......!

यह भी पढ़े :खास खबरExclusive:तमाम कोशिशों के बावजूद क्यों नहीं हो पा रहा रक्षा क्षेत्र में निवेश