फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को हरी झंडी देकर किया रवाना

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016, 8:03 PM (IST)

अमृतसर । स्थानीय निकाय विभाग पंजाब की ओर से पंजाब के विभिन्न शहरों में भेजी गई नई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में से अमृतसर शहर को दी गई 4 नई आधुनिक गाड़ियों को शुक्रवार को स्थानीय निकाय मंत्री अनिल जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | इस मौके पर जोशी ने कहा कि सौ फीसदी संपूर्ण विकास करवाना उनका लक्ष्य है उसके साथ ही यहां के लोगों की सुरक्षा के लिए भी सभी प्रबंध मुकम्मल कर लोगों को हर सुविधा प्रदान करवाना भी लक्ष्य है | इसी के तहत स्थानीय निकाय विभाग की और से जो पंजाब के विभिन्न शहरों में नई कुल 92 फायर ब्रिगेड की अति आधुनिक गाड़ियां भेजी जा रही हैं उनमें से 4 गाडिया गुरु नगरी अमृतसर में भेजी गई है | उन्होंने कहा कि यह नई गाड़ियां अति आधुनिक सुविधाओं से लैस है | इन गाडिओं के साथ ही सभी जरूरी औज़ार भी मुहैया करवाए गए है |

यह भी पढ़े :जुर्म की दुनिया में छात्र क्यों रख रहे हैं क़दम ? आप भी पढ़ें

यह भी पढ़े :चीनी सामान के बहिष्कार से बौखलाया चीन, भारत को दी यह धमकी!