पंजाब में भारत में बने सामान के प्रति बढ़ा आकर्षण

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016, 1:57 PM (IST)

संगरूर। चाइनीज सामान के बहिष्कार के लिए चली देश भर में मुहिम और मेक इन इंडिया के नारे का असर दिखने लगा है। पंजाब में भी इस बार घरेलू स्तर पर दीये व मिट्टी का समान बना कर बेचने वाले लघु कारीगरों को दिवाली पर काफी उम्मीदें हैं। बेशक भारत में बना सामान चाइनीज समान के मुकाबले थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन इसके बावजूद लोग भारतीय सामान खरीदने को महत्व दे रहे हैं। हालांकि भारतीय कारीगरों ने भी चाइनीज सामान का मुकाबला करने के लिए इस बार सुंदर रंग-बिरंगे, अलग-अलग डिजाइन के न सिर्फ दीये, बल्कि मूर्तियां, खिलौने, भगवान की मूर्तियां और घरेलू सामान तैयार किए हैं।


यह भी पढ़े :अब सिर्फ चौथी तक फेल नहीं करने की नीति, 8वीं तक लर्निंग लेवल

यह भी पढ़े :आखिर अचानक क्यों बदनाम हो गई यह गली

मिट्टी के छोटे-छोटे सामान बनाकर बेचने वाले कारीगर ज्योति कुमार ने बताया कि वे पिछले छह माह से दिवाली के त्यौहार के लिए सामान तैयार कर रहे थे और अब समय आ गया है कि उन्हें अपनी मेहनत का फल मिले। कारीगर बबली का कहना है कि जिस तरह से इस बार चाइनीज सामान के बहिष्कार और मेक इन इंडिया की मुहिम देश में चली है, उनको उम्मीद है कि इस बार थोड़ी-बहुत कमाई होगी और लोग चाइनीज सामान के बजाय पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाने वाला भारतीय सामान खरीदेंगे।



यह भी पढ़े :छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले टीचर की धुनाई, प्रबंधन नहीं करता था कोई कार्रवाई

यह भी पढ़े :जब Paytm के सीईओ रिक्शे में पहुंचे सीएम आवास

बाजार में खरीदारी करने आई आरती ने कहा कि भारतीय लोग भी इस बार भारत में बने सामान को खरीदने का मन बनाए हुए हैं और भारतीय सामान को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। वहीं, अनवर खां और नायब ने कहा कि भारत में बना सामान महंगा जरूर है, पर इससे हमारे वातावरण को कोई भी नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़े :क्या इतना भी बेरहम हो सकता है इंसान...

यह भी पढ़े :जुर्म की दुनिया में छात्र क्यों रख रहे हैं क़दम ? आप भी पढ़ें