फर्जी अकाउंट बना अश्लील संदेश के साथ फोटो किया अपलोड

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016, 11:09 AM (IST)

गुड़गांव । एक व्यक्ति ने एक परिवार का फोटो सोशल साइट पर अपलोड करके उस पर अश्लील संदेश लिखने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी की ओर से फर्जी सोशल साइट बनाकर यह अपराध किया गया है। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शक्ति (बदला हुआ नाम) शहर के सेक्टर-38 में रहते हैं। पीड़ित का सोशल साइट फेसबुक पर प्रोफाइल है। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने आरोप किसी अंजान व्यक्ति ने उनके नाम का एक फर्जी अकाउंट बनाया और अश्लील मैसेज लिखे। सोशल साइट पर इस तरह के अकाउंट और मैसेज देखते ही देखते वायरल हो गया। पीड़ित के किसी जानकार ने इसकी जानकारी उसे दी। जब पीड़ित ने पेज देखा तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित के नाम से फर्जी प्रोफाइल बना था और उस पर अश्लील मैसेज लिखे गए थे। इसके अलावा प्रोफाइल में पीड़ित के परिवार की फोटो भी पोस्ट की गई थी। इससे परेशान होकर पीड़ित ने इसकी शिकायत सदर थाना को दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़े :अब सिर्फ चौथी तक फेल नहीं करने की नीति, 8वीं तक लर्निंग लेवल

यह भी पढ़े :इलाहाबाद में हो आना तो इस प्रतिबंध पर ध्यान दें.......!