चीनी सामान के बहिष्कार पर चीन ने भारत को दी धमकी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016, 11:09 AM (IST)

त्यौहार के सीजन में चीन निर्मित सामान के बहिष्कार की अपील की थी। इसको लेकर भारत ने चीन को चेतावनी दी है। इसपर चीन ने सीधे कहा है कि इस तरह के कदमों से दोनों देश के रिश्ते बिगड़ेंगे। साथ ही चीन की कंपनियों को भारत में निवेश पर भारी नुकसान होगा। नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास से इसके लिए बयान जारी किया गया है।

यह भी पढ़े :आखिर दो नाबालिग लड़कियां क्यों बोलीं- प्लीज... हमें घर नहीं जाना

यह भी पढ़े :कुछ ऐसा हुआ कि 75 हजार के लालच में गंवा दिए 92 हजार

चीन ने भारत को चेताते हुए कहा कि इस तरह से चीनी सामान का बहिष्कार करना गलत है। उसने कहा कि इससे चीन को ज्यादा फर्क तो नहीं पड़ेगा। लेकिन बिना किसी विकल्प के भारत के व्यापारी और ग्राहकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। दूतावास ने द्वारा बताया गया कि चीन दुनिया भर में अपने सामान का व्यापार करने वाला सबसे बड़ा देश है। चीन ने साल 2015 में 2276,5 अरब डॉलर के सामान का निर्यात किया था। भारत सिर्फ उसका दो फीसदी सामान ही आयात करता है। इसलिए इसका चीन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। जबकि भारत को ही दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।


यह भी पढ़े :जुर्म की दुनिया में छात्र क्यों रख रहे हैं क़दम ? आप भी पढ़ें

यह भी पढ़े :इलाहाबाद में हो आना तो इस प्रतिबंध पर ध्यान दें.......!