सरकार की जनहित की योजना का लाभ लोगों को मिले: प्रो. सांवर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016, 9:11 PM (IST)

अजमेर। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारियों को दायित्व बोध के साथ कार्य करने चाहिए। जिससे की अवसंरचना और मानव विकास में सुधार तथा जन कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंच सके।
प्रो. जाट गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयेजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिले के प्रभावी और समयबद्ध विकास के लिए संसद, विधानसभा एवं स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के मध्य बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया जाना चाहिए। जिले की प्रशासनिक मशीनरी तथा जनप्रतिनिधियों के बीच तालमेल एवं संकेद्रण को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। बैठक में संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम तथा जिला कलक्टर गौरव गोयल ने उपस्थित अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गारंटी अवधि के दौरान सडक़ का सम्पूर्ण मरम्मत ठेकेदार द्वारा समय-समय पर की जानी चाहिए। लम्बे समय तक मरम्मत नहीं करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए उन्हें ब्लेक लिस्टेड किया जाना चाहिए।



यह भी पढ़े :कुछ ऐसा हुआ कि 75 हजार के लालच में गंवा दिए 92 हजार

यह भी पढ़े :इलाहाबाद में हो आना तो इस प्रतिबंध पर ध्यान दें.......!