सर्किट हाऊस का होगा निर्माण - डिप्टी कमिश्नर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016, 6:57 PM (IST)

पठानकोट । जिला के निवासियों को जिले के अंदर ही सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रहीं है जिससे जिला अपनी विलक्षण पहचान की और अग्रसर है इसी के अधीन जल्दी ही जिला पठानकोट में सर्किट हाऊस का निर्माण करवाया जा रहा है । यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार ने अपने दफ्तर में अलग अलग जिला अधिकारियों से मीटिंग में सम्बोधित करते हुए दी । इस मीटिंग में डिप्टी कमिश्नर जनरल जगविंदरजीत सिंह ग्रेवाल, अशोक शर्मा सहायक कमिश्नर जनरल तहसीलदार सुभाष भारद्वाज, सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे । डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस बनने वाले सर्किट हाऊस में 12 कमरे ,हाल , लॉबी और अन्य सुविधाएं शामिल है ।

यह भी पढ़े :दिल्ली नोएडा टोल ब्रिज पर पथकर समाप्त,4साल चली लडाई

यह भी पढ़े :कुछ ऐसा हुआ कि 75 हजार के लालच में गंवा दिए 92 हजार