आकाशवीरों ने आसमान में दिखाई कलाबाजियां

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016, 3:50 PM (IST)

जोधपुर । भारतीय वायुसेना की वर्षगांठ के अवसर पर वायुसेना की विश्व प्रसिद्ध सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम ने टीम लीडर विंग कमाण्डर अजीत कुलकर्णी के नेतृत्व में 16-16 अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। तेज गर्जना के साथ सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम के छह हॉक विमानों ने गुरुवार को सूर्यनगरी के आसमान को भेदा। मिरर फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए टीम के दो विमानों के पायलट ने देर तक एक-दूसरे से नजरें मिलाईं तो येंकी व शॉकवेव फार्मेशन ने आसमान की ऊंचाई का भेदा। आकाश गंगा स्काईडाइवर्स टीम ने 7 हजार फुट ऊंचाई से छलांग लगाकर आसमान में तिरंगा बनाकर सभी को चौंका दिया ।




यह भी पढ़े :दिल्ली नोएडा टोल ब्रिज पर पथकर समाप्त,4साल चली लडाई

यह भी पढ़े :खासखबर EXCLUSIVE:यूपी चुनाव में किसकी क्या है चाल?

ऐसी है जांबाजों की टोली:
जांबाजी की इस टीम का वर्ष 1987 में गठन किया गया और अंतरिक्ष में चमकने वाली आकाश गंगा के नाम पर ही इस टीम का नामकरण किया गया । ये वो टीम है जिसमे समय को कैद करने क्षमता होती है और एक प्रदर्शन के दौरान इस टीम में चौदह सदस्य होते है। इनकी जांबाजी की कौशलता ही ऐसी है कि जमीन से ऊपर आसमान से इस तरह छलांग मारते है जैसे कोई सख्स किसी पेड़ से कूदा हो, तभी तो इन्हें आकाशवीर कहते है ।

यह भी पढ़े :खासखबर EXCLUSIVE:यूपी चुनाव में किसकी क्या है चाल?

यह भी पढ़े :हरियाणा में कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ जनवरी 16 से