शिक्षिकाओं से गलत हरकत करता था DIOS, पद से हटाया गया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016, 08:43 AM (IST)

इलाहाबाद। हाईकोर्ट के सख्त रूप के बाद आखिरकार सत्ता के बेहद नजदीकी कहे जाने वाले इलाहाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक डीआइओएस राजकुमार यादव की पद से छुट्टी कर दी गई है। यादव पर शिक्षिकाओं से गलत हरकत का आरोप है। बुधवार शाम इस आशय के आदेश जारी कर दिये गए। इलाहाबाद में बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएसए के रूप में तैनाती के दौरान यादव पर शिक्षिकाओं से उत्पीड़न व सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा के इस्तेमाल के आरोप लगे थे।


यह भी पढ़े :क्या इतना भी बेरहम हो सकता है इंसान...

यह भी पढ़े :खासखबर EXCLUSIVE:यूपी चुनाव में किसकी क्या है चाल?

मामले की जांच इलाहाबाद के संयुक्त विकास आयुक्त व संयुक्त शिक्षा निदेशक को सौंपी गयी थी। इसे यादव की हनक ही कहेंगे कि बीएसए से डीआइओएस बनने पर तैनाती भी इलाहाबाद में ही मिली। शासन.सत्ता में मजबूत पकड़ के बदौलत प्रकरण की लंबी जांच प्रक्रिया कागजों पर सिमटी रही। मामले की इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गयी।


यह भी पढ़े :छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले टीचर की धुनाई, प्रबंधन नहीं करता था कोई कार्रवाई

यह भी पढ़े :क्या इतना भी बेरहम हो सकता है इंसान...

उच्च न्यायालय के सख्त रुख के बाद शासन सक्रिय हुआ और राजकुमार यादव को डीआइओएस के पद से हटाकर राजधानी लखनऊ में शिक्षा निदेशकए माध्यमिक के शिविर कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। उन्हें तत्काल पद से कार्यमुक्त करने के निर्देश भी दिये गए हैं। याद दिला देता दो दिन पूर्व मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने जांच अधिकारी बेसिक शिक्षा सचिव को तलब किया थाए जिसके बाद सचिव द्वारा रिपोर्ट व कार्रवाई का अल्टीमेटम जारी कर हुआ था और परिणाम स्वरूप याची को राहत मिलती नजर आ रही है।

यह भी पढ़े :क्या इतना भी बेरहम हो सकता है इंसान...

यह भी पढ़े :कुछ ऐसा हुआ कि 75 हजार के लालच में गंवा दिए 92 हजार