इलाहाबाद में हो आना तो इस प्रतिबंध पर ध्यान दें.......!

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 26 अक्टूबर 2016, 11:42 PM (IST)

इलाहाबाद। अगर आप इलाहाबाद के रहने वाले हैं या इलाहाबाद आ रहे हैं तो शहर में प्रतिबंध की हमारी ये खबर ध्यान से पढ़े।

शहर के सबसे व्यस्ततम चौक इलाके में वाहनो को प्रतिबंधित कर दिया गया है । जिससे शहर में ट्रेन के जरिए आने वाले यात्रियो के लिए आवागमन की बड़ी समस्या सामने है। इलाहाबाद रेलवे स्टेशन व रामबाग रेलवे स्टेशन रूट पूरी तरह प्रभावित होगा । बुधवार को इस नियम का ट्रैफिक पुलिस ने कड़ाई से पालन भी कराया । दीपावली त्यौहार मद्देनजर बनाये गये इस नियम से सैकड़ो लोगो को फजीहत तो होगी पर हजारो लोगो को राहत भी मिलेगी ।

गौरतलब है कि शहर के जानसेनगंज, चौक, घंटाघर, लोकनाथ, बहादुरगंज, जीरा रोड, पुराना जीटी रोड, रानी मंडी आदि स्थलों पर यातायात व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। पूरा दिन शहर जाम में फंसा रहा | यातायात व्यवस्था की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए चौक क्षेत्र व उसके आस - पास समुचित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पूर्वाह्न 11:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक वाहनो को प्रतिबंधित किया गया है ।

यह भी पढ़े :सावधानः उत्सव के सीजन में मार्केट में नकली खोया और मिलावटी मिठाई, SEE PIC

यह भी पढ़े :आखिर दो नाबालिग लड़कियां क्यों बोलीं- प्लीज... हमें घर नहीं जाना

जानसेनगंज चौराहा से घंटाघर की तरफ, अग्रसेन चौराहा से घंटाघर की तरफ, नखास कोना से कोतवाली की तरफ, अतरसुइया चौराहा से चड्ढा रोड रानीमंडी की तरफ ,सुलाकी चौराहा से पुराना जी०टी० रोड लोकनाथ की तरफ ,भारती भवन से लोक नाथ की तरफ , चौक क्षेत्र, लोकनाथ, घंटाघर, जानसेनगंज, रानीमंडी, जीरो रोड, बताशामंडी, गुडमंडी आदि क्षेत्रों में समस्त प्रकार के चार पहिया, तीन पहिया, रिक्शा, ई रिक्शा आदि वाहनों का जाना प्रतिबंधित होगा |
हालांकि मा० न्यायमूर्तिगणों के वाहन, एम्बुलेंस, स्कूली वाहन, दिव्यांग जनों के वाहन उक्त प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे |

यह भी पढ़े :सावधानः उत्सव के सीजन में मार्केट में नकली खोया और मिलावटी मिठाई, SEE PIC

यह भी पढ़े :दीपावली पर्व के लिए सजने लगे छोटी काशी के देवालय