यूपी में कांग्रेस गठबंधन की तलाश मे!

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 26 अक्टूबर 2016, 10:31 PM (IST)

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के गृह युद्ध व बदलते सियासी समीकरणों में अब कांग्रेस की गठबंधन पर नजर है। दिल्ली में बुधवार को यूपी कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विधायकों से सपा नेतृत्व के बारे में राय ली व पूछा,सपा के मुखिया मुलायम या उनके बेटे अखिलेशमें से छवि किसकी बेहतर है।

बुधवार शाम हुई बैठक में विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर, उमाकांति, आराधना मिश्रा, गयादीन अनुरागी, बंसी पहाडिया, राधेश्याम कनोजिया, अजय राय, संजय कपूर और विवेक सिंह समेत 17 विधायक शामिल थे लेकिन राहुल ने जो पूछा वह सुन सब चौंक गए। सूत्रों की मानें तो Êयादातर विधायकों ने राहुल के सवाल पर अखिलेश के पक्ष में जवाब दिया। इस पर राहुल ने कहा कि वो विचार विमर्श करके अपनी राय रखेंगे।



यह भी पढ़े :प्रेमी संग भाग रही पत्नी को पति ने फिल्मीस्टाइल में पकड़ा

यह भी पढ़े :बैंक लूट कर भाग रहा था, लोगों ने पकड़ कर धुना


चुनावी मौसम में पहले ही कांग्रेस के 9 विधायक पार्टी छो़ड चले गए। बचे 20 में से आधा दर्जन दूसरी पार्टियों के संपर्क में हैं। कांग्रेस के पास पूरी 403 सीटों पर लडने के लिए अच्छे प्रत्याशी भी नहीं है। सूत्रों की मानें तो राहुल को भी ये समझाया गया है कि अगर गठबंधन करना है तो तलाश जल्द करनी होगी।

यह भी पढ़े :CM अखिलेश के मंत्री के बिगड़े बोल. मंत्री नहीं होता, तो SP को चैंबर में मारता

यह भी पढ़े :क्या इतना भी बेरहम हो सकता है इंसान...