हरियाणा की सड़कों पर खर्च होंगे1818 करोड़ रूपए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 26 अक्टूबर 2016, 7:19 PM (IST)

गुरुग्राम । हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज हरियाणा सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई साथ ही अपने विभाग में हुए कामो की गिनती कराई। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव वर्ष में विकास चक्र को और अधिक तेज किया जाएगा। प्रदेश की जनता यहां होने वाले विकास की स्वयं साक्षी बनेगी। नवरबीर सिंह ने सड़क की समस्यों को लेकर बताया कि जल्द ही हरियाणा में सरकार द्वारा 1818 करोड़ रूपए की राशि से 5605 किलोमीटर सडक़ों का सुधार किया जाएगा, जिनका निर्माण केन्द्रीय सडक़ कोष से किया जाएगा। इसके अलावा लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 505 किलोमीटर लंबाई के राज्य राजमार्ग व मुख्य जिला सडक़ों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है। भिवानी-मुंडाल-जींद-करनाल-मेरठ को नेशनल हाईवे नंबर-709ए घोषित किया

यह भी पढ़े :CM अखिलेश के मंत्री के बिगड़े बोल. मंत्री नहीं होता, तो SP को चैंबर में मारता

यह भी पढ़े :आखिर दो नाबालिग लड़कियां क्यों बोलीं- प्लीज... हमें घर नहीं जाना

गया है जिसकी लंबाई 164.976 कि0मी0 है। इसी प्रकार, 32.415 किलोमीटर लंबाई की सडक़ को अंबाला-शाहा-शाहबाद को नेशनल हाईवे नंबर-444ए बनाया गया है। कोटपुतली-नारनौल-महेन्द्रगढ़-चरखी दादरी-हांसी-बरवाला-टोहाना हाईव को नेशनल हाईवे नंबर-148बी घोषित किया गया है जिसकी लंबाई 221.630 कि0मी0 है। चौथा नेशनल हाईवे नंबर-352ए जींद-गोहाना-सोनीपत का है जिसकी लंबाई 85.900 किलोमीटर की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान 3531 करोड़ रूपए की लागत से विभिन्न योजनाओं के अतंर्गत 6827 किलोमीटर सडक़ों को चौड़ा करने, मजबूतीकरण, पुन:निर्माण, ऊंचा उठाना, प्रीमिक्स कारपेट तथा सिमेंट कंक्रीट ब्लॉक द्वारा सुधारीकरण किया गया है। राव नरबीर सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में टोल की समस्या आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी। भाजपा सरकार ने लोगों की इस परेशानी को समझा और

यह भी पढ़े :क्या इतना भी बेरहम हो सकता है इंसान...

यह भी पढ़े :दीपावली पर्व के लिए सजने लगे छोटी काशी के देवालय

लोगों को 8 टोल संग्रहो से मुक्ति दिलाई। प्रदेश सरकार ने जिन 8 टोल संग्रहो को हटाया उनमें टोल नंबर-22(उकलाना-टोहाना मुनक रोड़, नजदीक पंजाब बोर्डर), टोल नंबर- 30 (कोटपुतली-बुढ़वाल-नांगलचौधरी-नारनौल रोड़ नजदीक राजस्थान बोर्डर), टोल नंबर-44 (साहा-शाहबाद रोड़), टोल नंबर-47(तोशाम-हिसार रोड़, गांव बलालवास और नलवा के बीच), टोल नंबर-48 (तोशाम से भिवानी), टोल नंबर-10 (बुड़लाड़ा-रतिया-फतेहाबाद रोड़, नजदीक पंजाब बोर्डर), टोल नंबर-37(फिरोजपुर-झिरका-भिवानी रोड़, राजस्थान बोर्डर तक) तथा टोल नंबर -20 (हांसी-तोशाम-सोढ़ीवास रोड़) शामिल है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रभावी पैचवर्क के लिए नवीनतम तकनीकी के लिए 2 करोड़ रूपए की लागत से 15 हॉट मिक्स प्लांट की खरीद की है। इन हॉट मिक्स प्लांटों में उपयोग के लिए साम्रगी तैयार की जाएगी, जिससे समय तथा मानव शक्ति की बचत होगी तथा पैच कार्यों पर कम खर्चा आएगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नाबार्ड आई आर डी एफ योजना के अतंर्गत 186.21 किलोमीटर लंबाई, तीन नए पुलों, छह: नव निर्माण सडक़ें तथा 20 सडक़ों के सुधारीकरण के लिए 183.98 करोड़ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

यह भी पढ़े :कुछ ऐसा हुआ कि 75 हजार के लालच में गंवा दिए 92 हजार

यह भी पढ़े :छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले टीचर की धुनाई, प्रबंधन नहीं करता था कोई कार्रवाई